कोलकाता, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिण कोलकाता के सबसे लोकप्रिय पूजा आयोजनों में शामिल हाजरा पार्क दुर्गोत्सव ने इस वर्ष अपनी 83वीं वर्षगांठ पर भव्य पंडाल और कोलकाता की सबसे ऊंची 30 फुट की दुर्गा प्रतिमा का अनावरण किया. इस बार का थीम “दृष्टिकोण” रखा गया है, जिसे प्रसिद्ध कलाकार बिमल साहा ने परिकल्पित किया है.
“दृष्टिकोण” थीम रंगों को केवल दृश्य आनंद ही नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति की गहरी भाषा के रूप में प्रस्तुत करता है. पंडाल और विशाल प्रतिमा इस विचार को साकार करती है कि हर रंग अपने भीतर एक कहानी समेटे हुए है – मानव के विचार, भावना और दर्शन का प्रतीक.
संयोजन सचिव सायन देव चटर्जी ने कहा, “रंग दुनिया का आभूषण मात्र नहीं, उसकी धड़कन हैं. हर रंग एक भावनात्मक शक्ति को व्यक्त करता है -प्रेम की गर्माहट, विरोध की ज्वाला, साहस का हौसला और आशा की चमक. इस बार हम चाहते हैं लोग देवी की प्रतिमा से आगे बढ़कर देखें कि रंग हमारे सोचने की शैली को कैसे आकार देते हैं.”
उन्होंने जोड़ा कि “इस वर्ष हर रंग एक कहानी कहेगा और हम चाहते हैं लोग इस कहानी का हिस्सा बनें. हमारी 30 फुट ऊंची दुर्गा प्रतिमा दर्शकों को अद्भुत अनुभव देगी.”
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें कोलकाता नगर निगम के मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम तथा कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय शामिल थे.——————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
बालको नगर में धूमधाम से मनाया गया रामलीला व दशहरा महोत्सव, इंद्रधनुषी आतिशबाजी ने मोहा मन
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली