हरिद्वार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । रिद्धि-सिद्धि के स्वामी भगवान गणेश का उत्सव बुधवार को मूर्ति स्थापना के साथ आरम्भ हो गया। गणेशोत्सव के लिए तीर्थनगरी के कई स्थानों पर पंडालों में मूर्ति स्थापना की गई। इसके साथ ही लोगों ने घरों में भी भगवान गजानन की स्थापना कर गणेशोत्सव का शुभारम्भ किया। दस दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव के कारण तीर्थनगरी में चहल-पहल देखने को मिली।
महाराष्ट्र से आरम्भ होकर समूचे देश में लोकप्रिय पर्व बन चुके गणेशोत्सव का आज उल्लास भरे माहौल में आगाज हो गया। प्रातः शुभ मुहूर्त में लोगों ने भगवान गजानन की मूर्ति स्थापित कर उनसे सुख-समृद्धि की कामना की।
तीर्थनगरी के ऋषिकुल मैदान के साथ गीता भवन, दक्ष मंदिर, भूपतवाला आदि अनेक स्थानों पर गणेश प्रतिमाओं की स्थापना कर गणेशोत्सव का आगाज किया गया।
————–
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
कॉमनवेल्थ गेम्स की दावेदारी को कैबिनेट की मंजूरी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जताया पीएम मोदी का आभार
'भारत की विचारधारा को दर्शाते हैं मोहन भागवत के विचार', संघ प्रमुख के बयान पर बोले भाजपा नेता
'वोटर अधिकार यात्रा' का परिणाम 'भारत जोड़ो यात्रा' जैसा होगा : प्रमोद कृष्णम
Bihar Chunav 2025: JDU ने पूछा- तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार क्यों नहीं घोषित कर रही कांग्रेस?
प्रधानमंत्री ने संवत्सरी पर शुभकामनाएं देते हुए क्षमा, करुणा और विनम्रता का आह्वान किया