मीरजापुर, 22 जून (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गांव में बीती रात चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाकर तीन कमरों के ताले तोड़ दिया और लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात व गृहस्थी का सामान लेकर फरार हो गए।
कुशहां गांव में रहने वाले शिवलाल प्रजापति ने बताया कि वे शनिवार शाम अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे। रविवार सुबह लौटने पर घर के भीतर बिखरा सामान और टूटे बक्से देख चाेरी की जानकारी हुई। चाेरी की जानकारी थाना पुलिस काे दी गई।
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि पीड़ित शिवलाल की जानकारी पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद के चलते एक सदस्य पहले ही घर छोड़ चुका है। उसी के खिलाफ संदेह गहराया है। मामले की जांच की जा रही है।
———–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
चित्तौड़गढ़ विस्फोटक पदार्थ जब्ती मामले में एनआईए ने मुख्य आरोपी के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र
दूसरे टी20 में पाकिस्तान की करारी हार, सीरीज में बांग्लादेश को अजेय बढ़त
जॉब की तलाश में मलेशिया गया भारतीय युवक तीन दिन से लापता, 19 दिन पहले खत्म हो गया था वीजा
केराटिन-स्मूथनिंग से नहीं बनी बात? डाइट में छिपा है शाइनी बालों का राज, रोजाना खाएं 5 में से कोई भी 2 चीजें