इस्लामाबाद, 07 मई . पाकिस्तान की संघीय सरकार ने माना है कि भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में उनके यहां के 26 लोग मारे गए हैं. दावा किया जा रहा है कि इनमें आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर की मां के अलावा परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल हैं. मसूद का नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वैश्विक आतंकवादी सूची में शामिल है. पाकिस्तान सरकार ने फिलहाल बहावलपुर में आतंकी ठिकाने पर हुए भारत के हमले में मसूद अजहर के परिवार के सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मसूद अजहर ने एक बयान में कहा है कि हमले में उसके परिजनों के अलावा चार करीबी सहयोगी भी मारे गए हैं. बहावलुपर में जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह पर हुए हमले में जैश ए मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर की बड़ी बहन, उसके पति, भांजे और उसकी पत्नी व अन्य भतीजों और परिवार के पांच बच्चों की मौत हुई है. हमले में मसूद अजहर के करीबी सहयोगी और उसकी मां और दो अन्य करीबी सहयोगियों की भी मौत हुई है.
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि हमले में अपनों के मारे जाने पर मसूद अजहर फूट-फूटकर रोया. इस हमले में आतंकी कारी मोहम्मद इकबाल की भी मौत हुई है. कारी इकबाल ही कोटली में चलने वाले आतंकी कैंपों का कमांडर था. कारी इकबाल के साथ हमले में 10 अन्य आतंकी भी मारे गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर में बिलाल आतंकी कैंप के प्रमुख याकूब मुगल की भी मौत हुई है.
मरकज सुभान अल्लाह कराची-तोरखाम राजमार्ग पर बहावलपुर के बाहरी इलाके में स्थित है. यह जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य आतंकी प्रशिक्षण केंद्र है, जो 15 एकड़ इलाके में फैला है. मरकज सुभान अल्लाह को जैश का संचालनात्मक मुख्यालय माना जाता है. 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की योजना यहीं बनाई गई थी. मौलाना मसूद अजहर का घर मरकज सुभान अल्लाह में ही है. हमले के समय वह यहां नहीं था. जैश-ए-मोहम्मद को 2001 में भारत ने आतंकी संगठन घोषित किया था. उसके बाद से कई अन्य देश भी इसे आतंकी संगठन घोषित कर चुके हैं. मरकज सुभान अल्लाह का निर्माण साल 2015 में हुआ था
—————
/ मुकुंद
You may also like
ईडी का जीएसटी घोटाले में झारखंड और कोलकाता में नौ ठिकानों पर छापा
सीसीआई ने ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स में कीमत निर्धारण को लेकर सख्त किए नियम
बिहार : नौगछिया का जन औषधि केंद्र बना वरदान, लाभार्थी बोले 'दवाएं खरीदने के लिए अब सोचना नहीं पड़ता'
Result 2025- GSEB ने जारी कर दिया 10वीं का परिणाम, जानिए कैसे करना है चेक
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सीपी जोशी का बड़ा बयान, देखे विडियो