Next Story
Newszop

लोकल स्तर पर होने वाले विद्युत फाल्टों को शीघ्र ठीक किया जायेः नितिन अग्रवाल

Send Push

image

image

हरदोई,29 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानन्द सभागार, कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में मंत्री नेे कहा कि विद्युत विभाग की अधिकतर समस्याएं ट्रांसफार्मर खराब, जर्जर तार, खराब विद्युत पोल, निर्धारित अवधि तक विद्युत आपूर्ति न होने जैसी हैं। ये समस्याएं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक आती हैं। उन्होंने सभी डिवीजन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इन सभी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। तथा विद्युत आपूर्ति श्रृंखला को निर्बाध रखने व उपभोक्ताओं के साथ अनवरत संवाद रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोकल स्तर पर होने वाले विद्युत फाल्टों को शीघ्र ठीक किया जाये। अधिकारी अनिवार्य रूप से फोन उठायें, जिससे आम जनमानस को सही जानकारी प्राप्त हो सके। विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने कहा कि जनता की बताई जा रही समस्याओं का समाधान गांवों में कैम्प लगवाकर करें तथा शहर, तहसील, ब्लाक एवं ग्रामीण क्षेत्रों निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करायें। मंत्री नितिन अग्रवाल एवं विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने भी जनपद में खाद की उपलब्धता एवं वितरण के बारे में सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा है कि किसानों को खाद की उपलब्धता सुगमता से सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने अनुनय झा ने जनपद में खाद की उपलब्धता और टोकन के आधार पर केन्द्रों पर खाद वितरण की संबंध में विस्तार से बताया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक प्रफल्ल त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, पीके वर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना

Loving Newspoint? Download the app now