कठुआ 11 मई . भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम के बाद रविवार को जम्मू संभाग के जिला कठुआ में हालात सामान्य होते दिखाई दिए. कठुआ में बाजार पूरी तरह से खुल गए हैं. सामान्य दिनों की तरह बाजारों में चहल-पहल देखी गई. औद्योेगिक इकाइयों में काम करने वाले श्रमिक वापस काम पर लौट रहे हैं, जिन्होंने बिगड़ते हालात को देखते हुए वापस अपने घरों की ओर रूख किया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि हालात सामान्य होने से उन्होंने राहत की सांस ली और संघर्ष विराम के फैसले को सही बताया.
जिला कठुआ के हीरानगर, बिलावर, बसोहली, बनी सहित अन्य क्षेत्रों में रविवार को लोग बाजारों में बेखौफ घूमते नजर आए. रोजाना काम पर जाने वाले लोग वापस अपने-अपने काम पर जाते नजर आए. प्रवासी मजदूरों ने बताया कि हालात बिगड़ते देख उनके मन में डर बन गया था और उनके घरों ने वापस लौटने के लिए फोन भी आ रहे थे. लेकिन जिन इकाइयों में काम कर रहे थे उन्होंने उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रखा. गौरतलब हो कि सीमा पर कई दिनों से बढ़ते तनावों के बाद भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संर्घष विराम के लिए राजी हो गए. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. जिसके बाद से ही सीमा पर तनाव के हालात गंभीर बने हुए थे. हीरानगर सेक्टर के लोगा भी वापस अपने-अपने घरों की ओर लौट रहे हैं.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
हर्ष-मावरा से रूपाली-फवाद तक, सोशल मीडिया पर दिखा भारत-पाक कलाकारों के बीच कलह
टीवी इंडस्ट्री में आए बदलाव पर बोलीं अशिता धवन, 'दर्शक ग्लैमर, ड्रामा और तमाशा चाहते है'
Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में विराट युग का अंत, कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास
Health tips: रात में डिनर को कर देंगे स्किप तो मिलेंगे गजब के फायदे, मोटापा तो कुछ दिनों में ही होने लगेगा...
Virat Kohli Net Worth: असल जिंदगी में भी किंग से कम नहीं है कोहली, करोड़ों की है कुल संपत्ति , गाड़ियों का भी बड़ा कलेक्शन