नई दिल्ली, 19 अप्रैल . प्रिंस मोहम्मद बिन फहद स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए सऊदी प्रो लीग मुकाबले में पियरे-एमरिक ऑबामेयांग के देर से किए गए विजयी गोल की बदौलत अल क़दीसिया ने अल नस्र को 2-1 से हराया. इस हार के साथ ही अल नस्र की खिताबी दौड़ को बड़ा झटका लगा है.
पहले हाफ में अल क़दीसिया ने बनाई बढ़त
मैच की शुरुआत से ही अल क़दीसिया ने आक्रामक खेल दिखाया और 35वें मिनट में तुर्की अल-अम्मार के आसान टैप-इन गोल की मदद से 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस गोल की नींव रखी ऑबामेयांग ने, जो लगातार विपक्षी डिफेंस के पीछे दौड़ लगाकर दबाव बना रहे थे. उनकी तेज़ शॉट को गोलकीपर बेंटो ने रोका, लेकिन रिबाउंड पर अल-अम्मार ने कोई गलती नहीं की.
अल नस्र का आक्रमण, डुरान ने गंवाया सुनहरा मौका
दूसरे हाफ में अल नस्र ने बराबरी की पूरी कोशिश की. 57वें मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो गेंद को काबू नहीं कर पाए, जिसके बाद जॉन डुरान को शानदार मौका मिला, लेकिन उनका शॉट गोल के ऊपर चला गया. यह मौका अल नस्र के लिए मैच बदलने वाला हो सकता था.
सादियो माने ने दिलाई बराबरी
84वें मिनट में ब्राज़ीली मिडफील्डर ओतावियो के बेहतरीन क्रॉस पर सादियो माने ने शानदार टच के बाद गेंद को गोलकीपर के पास से गोल में डालकर स्कोर 1-1 कर दिया. इस गोल के बाद अल नस्र के खेमें में खुशी लौट आई थी.
ऑबामेयांग ने फिर रचा इतिहास
लेकिन माने के गोल के महज तीन मिनट बाद ऑबामेयांग ने नाहितान नांदेज़ के क्रॉस पर हेडर लगाकर अल क़दीसिया को फिर से बढ़त दिला दी. यह गोल निर्णायक साबित हुआ और अल नस्र को हार झेलनी पड़ी.
अंक तालिका में हाल
इस जीत के बावजूद अल क़दीसिया पांचवें स्थान (55 अंक, 28 मैच) पर बना हुआ है. वहीं, हार के बाद अल नस्र तीसरे स्थान (64 अंक) पर है और अब वह लीग लीडर अल इत्तिहाद से आठ अंक पीछे रह गया है. इससे उसकी खिताबी उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.
—————
दुबे
You may also like
IPL 2025: 14 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी ने पहली ही गेंद पर बना डाला ये शानदार रिकाॅर्ड, जानें इसके बारे में
स्कूल के मालिक की गन्दी करतूत, नौवीं की छात्रा से की छेड़छाड़ पीड़िता ने रो रो कर खुद बताया उसके साथ क्या हुआ ⑅
बड़ी शातिर निकली लेडी क्रिमिनल, प्राइवेट पार्ट में रिवॉल्वर छिपाकर जेल ले गई, जाने फिर क्या हुआ ⑅
बुलंदशहर में बकरी के साथ दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच
कर्नाटक में छात्रों के जनेऊ उतारने पर भाजपा नेता प्रेम शुक्ला भड़के, कहा-'सिद्धारमैया सरकार को हिंदुओं से नफरत'