नई दिल्ली, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित 273 करोड़ रुपये के बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले से संबद्ध धन शोधन जांच के तहत मंगलवार को दिल्ली और मध्य प्रदेश में 10 ठिकानों पर छापेमारी की है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ईडी ने कथित 273 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में दिल्ली और मध्य प्रदेश में दस जगहों पर छापेमारी की है। जांच एजेंसी ‘एरा हाउसिंग एंड डेवलपर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ (ईएचडीएल) नाम की कंपनी और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ मामले में दिल्ली में नौ और मध्य प्रदेश के भोपाल में एक जगह पर छापेमारी कर रही है। ईडी की यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (पीएमएलए) के तहत की जा रही है।
केंद्रीय जांच एजेंसी की ये छापेमारी सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर से शुरू हुई है, जिसमें आरोप लगाया है कि कंपनी और उसके प्रमोटरों/निदेशकों ने भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (आईएफसीआई) द्वारा प्रदान किए गए 273 करोड़ रुपये के ऋण को गबन कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
उदयपुर : आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, मौताणे की मांग को लेकर भड़की थी हिंसा
उपराष्ट्रपति ने सामाजिक न्याय पहलों में 'सहानुभूति से अवसर' की ओर बदलाव की सराहना की
फ्लिपकार्ट ट्रक से 226 मोबाइल चोरी करने वाली अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश, 27 एप्पल आईफोन सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में सुनवाई 24 नवंबर तक टली
आजम खान का घर खरीदने को तैयार मुस्लिम महासंघ, बोले- कीमत बताओ, कॉलेज को करेंगे दान!