हाथरस, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गुरुवार देर शाम मथुरा रोड पर अरौठा गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक सुरेंद्र सिंह, संजय सिंह और एक महिला मीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गए.
तीनों घायलों को सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी नाजुक हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया गया. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार मथुरा की ओर से तेज गति से आ रही थी और अरौठा गांव के मोड़ पर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है. घायलों के परिजनों को भी दुर्घटना की सूचना दे दी गई है. थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि बिसावर चौकी पुलिस को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया था. उन्होंने यह भी बताया कि कार चालक की पहचान की जा रही है और घायलों का उपचार जारी है. तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

'फेविकोल का जोड़ टूट गया...' पीयूष पांडे के निधन से सदमे में इंडस्ट्री, स्मृति ईरानी से हंसल मेहता तक हुए गमगीन

Ghaziabad: किसी काम के बहाने युवती को बुला लिया घर, कुंडी बंद कर फाड़ दिए कपड़े, फिर करने…

श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ के खिलाफ यूपी के बागपत में FIR, लोगों को बरगलाकर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप

DDLJ की चुटकी है सोनाक्षी सिन्हा की कजिन, शत्रुघ्न मौसा तो पूनम रिश्ते में लगती हैं मौसी, जानिए कैसे मिला ब्रेक

विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार 'डक' के बाद अनुष्का शर्मा बनीं ऑनलाइन ट्रोल्स का निशाना




