Top News
Next Story
Newszop

गुजरात के कच्छ के कांडला में दम घुटने से 5 लोगों की मौत, मृतकाें के परिजनाें काे मुआवजे का ऐलान

Send Push

-वाटर टैंक के ड्रेनेज सिस्टम में जांच के दौरान हुआ हादसा

भुज, 16 अक्टूबर . गुजरात के कच्छ जिले के कांडला की औद्योगिक इकाई में बीती रात दम घुटने से 5 लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि कांडला की इमामी एग्रोटेक कंपनी में सुपरवाइजर वाटर टैंक का ड्रेनेज सिस्टम देखने गया था. सुपरवाइजर के अंदर जाने के बाद उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर 4 अन्य लोग भी अंदर गए.इन सभी की ड्रेनेज सिस्टम के अंदर दम घुटने से मौत हो गई. कंपनी की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 रुपये देने की घोषणा की गई है.

कांडला मरीन पुलिस के अनुसार इस घटना में सिद्धार्थ तिवारी, अजमत खान, आशीष गुप्ता, आशीष कुमार और संजय ठाकोर नामक श्रमिकाें की मौत हो गई. सभी के शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए रामबाग सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया है. कंपनी के एचआर सुनील यादव के अनुसार बीती रात 12.30 बजे के आसपास इन्चार्ज-सुपरवाइजर सिद्धार्थ तिवारी वाटर टैंक का ड्रेनेज सिस्टम जांच करने गया था. इस दौरान वह दुर्घटनावश टंकी में गिर गया. टंकी के अंदर घुटन होने पर वह चिल्लाने लगा, उसकी आवाज सुनकर 4 अन्य श्रमिक भी उसे बचाने काे टंकी के अंदर गए. लेकिन टंकी के अंदर गैस होने की वजह से सभी घुटन के कारण बेहोश हो गए. मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की. बाद में रात 1 बजे कंपनी के वरिष्ठ लोगों को जानकारी दी गई. फायर ब्रिगेड के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. टंकी से निकालने के बाद सभी 5 लाेगाें को आदिपुर सरकारी रामबाग हॉस्पिटल ले जाया गया. यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने इन सभी को मृत घोषित कर दिया. कंपनी की ओर से सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 रुपये देने की घोषणा की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

—————

/ बिनोद पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now