हरिद्वार, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरिद्वार में आज मौसम फिलहाल साफ है, लेकिन बारिश का भी अनुमान है। जबकि पहाड़ों में बारिश को लेकर यैलो और ओरैंज अलर्ट है। गंगा का जलस्तर फिलहाल कल के सापेक्ष कुछ कम हुआ है, लेकिन गंगा अब भी चेतावनी लेवल के आसपास बनी हुई है।
एसडीओ उत्तरी गंगनहर हरिद्वार भारत भूषण शर्मा ने बताया कि कल गंगा चेतावनी लेबल से 000.30 मीटर ऊपर बह रही थी, जबकि अब चेतावनी लेवल से कुछ नीचे है। उन्होंने बताया कि आज सुबह गंगा का जलस्तर 292.90 दर्ज किया गया है।
टिहरी डैम से आने वाले जल की मात्रा भी अभी डेढ़ लाख क्यूसेक से ऊपर बनी हुई है। पहाड़ों में बारिश के अलर्ट के चलते गंगा के लेवल को निरंतर मानिटर किया जा रहा है। उधर मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में हरिद्वार में 30 एम एम बारिश दर्ज की है। इस दौरान लक्सर में 16 और रोशनाबाद में 19 एम एम बारिश हुई।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
सावधान अगर आपकी आंखों में दिख रहे ये 5 लक्षण तो होˈ सकता है आई कैंसर या ट्यूमर
उदयपुर की कुंवारी माइंस में पानी में डूबने से 4 नाबालिगों की दर्दनाक मौत
गणपति को लगाया वैदिक मंत्रोचारण के साथ 1008 मोदक का भोग
बाबा रामदेव जी की मिट्टी से प्रतिमा बनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र
तेज बारिश से नागौर, सवाईमाधोपुर, कोटा, बूंदी और टोंक में बिगड़े हालात,5 की मौत