भागलपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के पीरपैंती बाखरपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर में गुरुवार को शिक्षक अजय कुमार साह के 14 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार साह की मौत नदी में डूबकर हो गई। वह बाख़रपुर से मिर्जाचौकी की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग पास बहने वाली नदी में नहाने के दौरान वह पानी में डूब गया। करीब आधा घंटे बाद उसका शव नदी से निकाला गया।
शिक्षक अजय कुमार साह सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। नौकरी की वजह से वे अपने पूरे परिवार के साथ बाहर ही रहते है। मृतक सचिन कुमार साह का जन्मदिन मनाने के लिए बाबूपुर पैतृक गांव आए हुए थे।
पिता अजय कुमार साह ने बताया कि रात को पूरे परिवार के साथ धूमधाम से सचिन का जन्मदिन मनाए हैं। सबेरे उठकर अपने दो तीन साथी के साथ मिलकर वह चुपके से नहाने चला गया था। नहाते समय तीनों में से सिर्फ दो बालक ही बाहर निकल पाए। सचिन कहीं गहराई में लापता हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे से ज्यादा खोजबीन के बाद सचिन का शव नदी से बाहर निकाला गया। सचिन अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। मां राखी देवी अपने इकलौते लाल को खोने के ग़म में बदहवास है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। जिसके बाद मृतक के पिता ने पुलिस को पोस्टमॉर्टम नहीं कराने की सहमति जताई।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
कर्मचारियों की उम्मीदें: 8वां Pay Commission कब होगा लागू?
Asia Cup 2025: भारत में कब और कहां देख पाएंगे एशिया कप मैच, जानें यहां
पति और जेठ को लुढ़का कर आई हूं लाश उठवा लो.ˈˈ हाथ में पिस्टल लेकर थाने पहुंची महिला पुलिस भी रह गई सन्न
Haryana Rain Alert : हरियाणा में मूसलाधार बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
चुटकी भर नमक है चमत्कारी बना देगा आपको करोड़पति जानिए कैसे?ˈˈ