नई दिल्ली, 17 अप्रैल . विश्व धरोहर दिवस के मौके पर देश के संरक्षित ऐतिहासिक स्मारकों पर कोई शुल्क नहीं लगेगा. गुरुवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने यह जानकारी दी.
18 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाए जाने वाले विश्व धरोहर दिवस का उद्देश्य आगंतुकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देखने के लिए प्रोत्साहित करना है. एएसआई द्वारा संरक्षित 3,698 स्मारकों और स्थलों में कई स्थानों पर प्रवेश शुल्क लिए जाते हैं. शुक्रवार को टिकट वाले सभी स्मारकों में प्रवेश निशुल्क होगा, जिसमें आगरा का ताजमहल सहित दिल्ली में लालकिला, सफदरजंग का मकबरा, कुतुबमीनार और पुराना किला शामिल है.
गुरुवार को एएसआई द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस वर्ष विश्व धरोहर दिवस का विषय ‘आपदा एवं संघर्ष से खतरे में धरोहर’ है, जिसके तहत प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं, खतरों या संघर्षों से धरोहर स्थलों की सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है. स्मारकों में प्रवेश शुल्क माफ करने का मकसद विरासत के संरक्षण और प्रबंधन के महत्व के बारे में अधिक से अधिक सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देना है. इसके साथ नागरिकों को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरुक करना है ताकि अमूल्य विरासत स्थलों की रक्षा और संरक्षण सुनिश्चित हो सके.
—————
/ विजयालक्ष्मी
You may also like
गुवाहाटी में ड्रग्स के साथ महिला गिरफ्तार
निर्देशक अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय पर दिए बयान के लिए मांगी माफ़ी
राजस्थान : कांग्रेस नेता खाचरियावास पर ईडी कार्रवाई को मंत्री जोगाराम पटेल ने ठहराया सही, बोले 'मामला पुराना, जांच द्वेषपूर्ण नहीं”
डेविड वार्नर एमएलसी 2025 में सिएटल ऑर्कास के लिए खेलते नजर आएंगे
एविडेंस-बेस्ड पॉलिसी निर्माण और प्रभावी शासन को बढ़ावा देने के लिए 'डेटा यूजर्स' कॉन्फ्रेंस का आयोजन