हमीरपुर, 30 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश कैडर के 2020 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी अभिषेक कुमार गर्ग ने बुधवार को जिला हमीरपुर में अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) के पद का कार्यभार संभाल लिया. कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कार्यालय परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
अभिषेक कुमार गर्ग ने इससे पूर्व बिलासपुर उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) के रूप में सेवाएं प्रदान की हैं. अभिषेक कुमार गर्ग बोकारो झारखंड के रहने वाले हैं. कार्यभार ग्रहण करते हुए अभिषेक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला हमीरपुर में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास परियोजनाओं को तीव्र गति से क्रियान्वित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि शासन के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि योजनाओं का सीधा लाभ आम जनता तक पहुंचे. इसके साथ ही, ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के समग्र विकास पर विशेष बल दिया जाएगा.
एडीसी अभिषेक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला प्रशासन पारदर्शिता, दक्षता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करेगा. सभी अधिकारी और कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने पर विशेष जोर दिया जाएगा.
—————
/ विशाल राणा
You may also like
धौलाधार की वादियों में शुरू हो रहा है आईपीएल का रोमांच, वीरवार को धर्मशाला पंहुचेंगी पंजाब और लखनऊ की टीमें
(राउंड अप) कोलकाता के होटल में भीषण आग, दो बच्चों सहित 14 लोगों की मौत
लूट कांड मामले में 6 आरोपित गिरफ्तार, लुटी गई मोबाइल और 2 देशी कट्टा बरामद
देश में जातीय जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक, सभी जातियों के सपने पूरा करने वाली नीतियाँ लागू होंगी :सम्राट चौधरी
पाकिस्तान के कट्टरपंथी मुझे और बेटियों को मार देंगे... सीमा हैदर ने कहा- मर जाएंगे लेकिन भारत नहीं छोड़ेंगे