रांची, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । युवा दस्ता की बैठक श्री शिव मंदिर परिसर बड़ा तालाब में संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा की अध्यक्षता में रविवार को हुई।
बैठक में युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा , श्री राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, चैती दुर्गापूजा महासमिति के महामंत्री गोपाल पारीक, समाजसेवी उपेंद्र रजक, मदन साहू और अखिलेश राय उपस्थित थे ।
बैठक की अध्यक्षता राजेश गुप्ता छोटू ने की और संचालन ज्योति शंकर साहू ने किया।
बैठक में श्री दुर्गापूजा मोहत्सव को सफल बनाने के लिए युवा दस्ता के महानगर और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 2025-26 के सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसमें अध्यक्ष- राजेश गुप्ता छोटू,
मुख्य संरक्षक – राजीव रंजन मिश्रा,
लंकेश सिंह ,उपेंद्र रजक, कैलाश केसरी, गोपाल पारीक, राज किशोर, प्रकाश चंद्र सिन्हा, अखिलेश राय,
कार्यकारी अध्यक्ष – पीयूष आनंद,
महामंत्री – मंटू दुबे , राकेश सिंह,
मंत्री – राजेश राम, मनीष साहू, अमरदीप साहू, उपाध्यक्ष – रवि कुमार पटवा , टिंकू महतो सहित अन्य शामिल हैं।
बैठक में युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने नवनिर्वाचित सभी पाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी। मिश्रा ने बताया कि इस वर्ष भी युवा दस्ता के 400 सदस्य सेवा कार्य में तैनात रहेंगे।
युवा दस्ता के अध्यक्ष राजेश गुप्ता छोटू ने युवा दस्ता के सभी सदस्यों से कहा कि युवा दस्ता जिला प्रशासन और श्रद्धालुओं के बीच कड़ी का काम करेगा और श्री दुर्गापूजा मोहत्सव आयोजन समिति के लिए सहयोगी की भूमिका निभाएगा।
बैठक में संदीप रजक, कारण नायक, अमित मिश्रा, राजीव सिंह, बंटी पासवान, डॉ एके लाल, कैलाश पारीक, रंजीत उरांव अरविंद जैसवाल , सुनील शर्मा , आयुष कुमार संहित अन्य ने विचार व्यक्त किया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
राम कपूर ने 52वें जन्मदिन पर दिखाई अपनी फिटनेस, बोले- '25 साल पहले से ज्यादा स्वस्थ हूं'
अगस्त में मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियां 17.5 साल के उच्चतम स्तर पर, पीएमआई बढ़कर 59.3 रहा
'टाइम सिर्फ तस्वीर में रुकता है, जिंदगी में नहीं', अनुपम खेर के पोस्ट ने किया फैंस को मोटिवेट
'इतना स्टाइल कहां से लाती हो', ब्लैक लुक में अक्षरा सिंह को देख फैंस ने पूछे सवाल
चिया सीड्स खाते वक्त ये भूल न करें, वरना हो सकते हैं नुकसान