जयपुर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की राजसमन्द टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत कालेसरिया तहसील पंचायत समिति देवगढ़ जिला राजसमंद के ग्राम विकास अधिकारी जसराज और अंशकालिक चपरासी तोलाराम को परिवादी के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान की बकाया किस्तें जमा करवाये जाने की एवज में 25 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की गई। जिस पर ट्रैप के दौरान ग्राम विकास अधिकारी जसराज द्वारा अंशकालिक चपरासी (प्राईवेट व्यक्ति) तोलाराम नायक के मार्फत परिवादी से रिश्वत राशि 15 हजार रूपये को प्राप्त करते हुए दोनो आरोपित को पकडा गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी राजसमन्द टीम को परिवादीने शिकायत दी कि ग्राम विकास अधिकारी जसराज और अंशकालिक चपरासी परिवादी के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान की बकाया किस्तें जमा करवाये जाने की एवज में 25 हजार रूपये की रिश्वत की मांग रहा हैं। जिस पर एसीबी राजसमन्द के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण के नेतृत्व मे ट्रेप की कार्यवाही ग्राम विकास अधिकारी जसराज ओर अंशकालिक चपरासी तोलाराम को रिश्वत के 15 हजार रूपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
22 साल की खूबसूरत मुस्लिम लड़की को 50ˈ साल के आदमी से हुआ प्यार घर आया था लाइट्स और पंखे सुधारने
अजमेर फोटो ब्लैकमेल कांड के चार आरोपियों को मिली हाईकोर्ट से राहत, जेल से आए बाहर
हरियाणा में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की सूची जारी, पूर्व सीएम के पोते का नाम शामिल
VIDEO: Rabada और Tim David की इस मजेदार भिड़ंत को देख आपको अपनी हंसी रोक पाना हो जाए मुश्किल
एक हफ्ते में 5 किलो वजन बढ़ाने का देसी नुस्खा, आजमाएं और देखें कमाल!