सिलीगुड़ी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर में हुई ज्वेलरी शॉप में लूट मामले में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने गिरोह के एक सदस्य को उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम सुमित कुमार है। वहीं, आरोपित को अपने घर में छिपा कर रखने के आरोप में महिला सहित दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके नाम कमलेश देवी और श्याम सिंह है।
उल्लेखनीय है कि 22 जून रविवार को हिलकार्ट रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की वारदात में दो महिला भी शामिल थी। अपराधियों में करीब 10 करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट ली थी। वारदात के दिन गिरोह के दो सदस्यों को भागते समय गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तार सदस्यों से पूछताछ के बाद पुलिस की टीमें दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश रवाना हो गई। जिसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से लूट में शामिल एक आरोपित को अलीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
वहीं, आरोपित को पनाह देने के आरोप में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार उत्तर प्रदेश से सिलीगुड़ी पहुंची। पुलिस पूरे मामले की घटना से जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
फिल्म 'द हंट: द राजीव गांधी हत्याकांड' में अमोद कंठ का किरदार निभाना सम्मानजनक : दानिश इकबाल
ठाकरे बंधु पर संजय निरुपम का वार, कहा- महानगरपालिका का चुनाव खत्म होते ही समाप्त होगा हिंदी भाषा विवाद
दिलजीत दोसांझ के समर्थन में पोस्ट को नसीरुद्दीन शाह ने किया डिलीट, यूजर्स बोले- 'डर गए होंगे'
एमपी ट्रांसको में चयनित अभ्यर्थियों ने कराए दस्तावेजों के भौतिक परीक्षण
“प्रधानमत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली” : तीन किलोवॉट रूफटॉप सोलर लगाने पर मिलेगी 78 हजार रुपये की सब्सिडी