गिरिडीह, 14 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा किपश्चिम बंगाल में हिंसा कहीं से सही नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में सिर्फ एक समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी रहते हैं,जिन्हे सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेवारी पश्चिम बंगाल की सरकार को बगैर भेदभाव के करना चाहिए . केन्दीय मंत्री सोमवार को गिरिडीह में पत्रकारों से बात कर रही थी. केंद्रीय मंत्री ने मुर्शिदाबाद के हालात पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंसा का वीभत्स रूप देखा जा रहा है.जिसे कहीं से भी अच्छा नहीं बोला जा सकता है . उन्होंने कहा कि उपद्रवी लोगों के घरों में घुसकर हिंसा कर रहें है लोगों के घरों को जलाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों की हत्या तक की जा रही है. और आलम यह है कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार लगातार हिंसा को बढ़ावा देने पर अमादा है. केन्दीय मंत्री ने कहा कि केवल खास समूह को इस तरह का कृत्य करने के लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है और मुझे लगता है कि यह सही नहीं है . केन्द्रीय मंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार की नियत पर सवाल उठाया और कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार क्या किसी खास समूह के लिए ही बनी है ओर खास समूह के लिए ही काम कर रही है. उन्होंने कहा है कि सर्वोच्य सदन ने जिस बिल को पास कर दिया है और राष्ट्रपति ने उस बिल पर मुहर लगा दी है और अब वह कानून बन गया है, उस बिल के विरोध में इस तरह की हिंसा होना कानून व्यवस्था के लिए कतई सही नहीं है . इससे पहले केन्द्रीय मंत्री ने भारत रत्न डा० भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर संविधान निर्माता को श्रृद्धा सुमन अर्पित किया . इस दौरान सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव , भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेश साव , जिला अध्यक्ष महादेव दुबे सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
—————
/ कमलनयन छपेरिया
You may also like
कैंसर से बचाव और उपचार के लिए प्रभावी उपाय
38 वर्षीय जापानी ने 200 घरों से कमाए करोड़ों रुपये
सुबह खाली पेट बस यह एक चीज़ खा लें, मोटापा ऐसे होगा गायब कि लोग पूछेंगे आपका सीक्रेट
आईपीएल 2025 : पंजाब किंग्स से मिली हार पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, 'काफी निराश हूं, हमने खराब बल्लेबाजी की'
'साँप के डंक' मारने का इलाज जरूर पढ़ें, पता नहीं कब आपके काम आ सकता है