– जीवटता और अविराम प्रयत्नों से पूरा किया आशा कार्यकर्ता से एएनएम तक का सफर, कर्मठता से पायी डब्ल्यूएचओ की वैश्विक रिपोर्ट में जगह
भोपाल, 1 मई . स्वास्थ्य विभाग भोपाल की जिस एएनएम के कार्यों को प्रशंसा स्वरूप विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अपनी रिपोर्ट में शामिल किया गया है, उसका जीवन, मेहनत और लगन का अनुकरणीय उदाहरण है. निरंतर श्रम और हितग्राहियों को सेवाएं देने की ललक ने निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. कभी अपनी बस्ती के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रेरित करने वाली आशा कार्यकर्ता, आज एएनएम के तौर पर पूरे वार्ड में शिशु टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच, सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभा रही है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने गुरुवार को बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा विगत दिनों गर्भवती महिलाओं और शिशु टीकाकरण में उल्लेखनीय कार्य करने पर भोपाल के वार्ड 48 की एएनएम किरण मीणा के कार्यों और जज्बे की सराहना अन्तर्राष्ट्रीय फोरम पर की गई थी. एएनएम किरण मीणा ने शादी के कुछ साल बाद 2014 में आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करना शुरू किया था.
कोलार के बंजारी बस्ती क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता के तौर पर काम करने के दौरान समुदाय में स्वास्थ्य की आवश्यकताओं को नजदीक से देखा. लगभग 2 साल तक भोपाल के वार्ड 81 में आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए पढ़ाई भी जारी रखी. 2016 में इनका चयन एएनएम प्रशिक्षण के लिए हुआ. अपने 5 साल के बच्चे से दूर रहकर सीहोर के एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर में 2 साल प्रशिक्षण प्राप्त किया. साल 2019 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा एएनएम के पद पर इनका चयन हुआ. अगले 4 साल तक वार्ड 82 में संविदा एएनएम के तौर पर सेवाएं दी. 2024 में ग्रुप 5 की परीक्षा में शामिल हुई और परीक्षा उत्तीर्ण कर नियमित एएनएम के पद पर सिलेक्ट हुई. पिछले लगभग एक साल में वार्ड 48 में काम करते हुए नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में 351 बच्चों का पूर्ण टीकाकरण सहित एम आर 1 टीके का 94% एवं एम आर 2 टीके का 90% कवरेज किया गया है. कभी आशा कार्यकर्ता के तौर पर लगभग 1 हजार की आबादी को सेवाएं देने वाली किरण आज लगभग 10 हजार की आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने किरन मीणा की इस प्रेरणादायक जीवनयात्रा की सराहना की. एएनएम किरण मीणा ने अपनी पारिवारिक व सामाजिक जिम्मेदारियों के साथ अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन किया है. गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण एक बेहद ही कारगर हथियार है. हर लक्षित बच्चों तक टीकाकरण पहुंचे इसके लिए हितग्राहियों के मोटिवेशन, लाइन लिस्टिंग तैयार करने, ड्यू लिस्ट बनाने, यूविन पोर्टल में प्रविष्टि आयु आधारित टीकाकरण, मातृ शिशु कार्ड में प्रविष्टि, यूविन पोर्टल में एंट्री की नियमित समीक्षा की जाती है. एएनएम किरण मीणा जैसे कर्मचारी अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणा श्रोत हैं.
तोमर
You may also like
आपके पेट में भोजन पच रहा है या सड़ रहा है पता लगाए और समस्या से निजात पाएं‟ 〥
स्वयं बजरंगबली होंगे इन 3 राशियों पर मेहरबान, शुक्रवार की सुबह होने से पहले बिजली की तरह चमकेगी किस्मत
राजधानी रायपुर में तेज धूल भरी आंधी चली, दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत, कई जगह पेड़ और होर्डिंग्स गिरे
भोपालः घरों के काम समाप्त कर एक हजार से अधिक कामकाजी दीदियां पहुंची स्वास्थ्य शिविरों में
मप्रः सफलता की जिजीविषा का पर्याय बनी एएनएम किरण मीणा