—’एक पेड़ मॉ के नाम’ अभियान में महापौर ने स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के साथ की बैठक,सभी महिलाओें को बीस पेड़ लगाने का दिया गया लक्ष्य
वाराणसी,04 जुलाई (Udaipur Kiran) । ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम’’ अभियान में शुक्रवार को महापौर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम के सभागार में डूडा की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ बैठक की। बैठक में सावन माह के दौरान पौधे लगाने को लेकर महिलाओं से विमर्श के बाद उन्हें एक प्रारूप दिया गया, जिस पर लगने वाले पेड़ का पूरा विवरण भरा जायेगा।
महापौर ने आह्वान किया कि सभी महिलाएं पौधे लगाने के लिये 20-20 स्थान चिन्हित करें, उन चिन्हित स्थानों पर नगर निगम सभी को निःशुल्क पौधा, ट्रीगार्ड, उपलब्ध कराएगा। तथा गड्ढों की खुदाई भी करेगा। महिलाओं को बताया गया कि वे एक मातृशक्ति के रूप में उसे सुरक्षित और संरक्षित करेंगी। महापौर ने बताया कि वाराणसी सघन क्षेत्र होने के कारण विधान सभावार शिवपुर, सूजाबाद डोमरी, ककरमत्ता, लहरतारा, रामनगर आदि नवविस्तारित क्षेत्रों में अत्यधिक संख्या में पेड़ लगाने के लिए स्थलों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि सभी महिलाओं को इस कार्य के लिए किट उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें हैण्डग्लव्स, एप्रन आदि दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि सावन माह में ट्रीगार्ड के साथ 20 हजार पौधे लगाने का कार्य शुरू होगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल समाचार
भोपालः हिन्दू छात्राओं से दुष्कर्म मामले में एनएचआरसी ने दिए अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश