फिरोजाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार शाम को एक फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साथी मजदूरों ने हंगामा किया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव कुतकपुर चनौरा निवासी साहब सिंह (50) थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत एक ग्लास फैक्ट्री में लगभग पिछले 15 वर्षों से काम करते थे। बुधवार शाम को उनकी अचानक मौत की खबर मिली। मौत की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के अन्य मजदूरों ने काम बंद कर दिया और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना पर मृतक के परिजन भी पहुंच गए। मृतक के भतीजे रामपाल ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। भतीजे का आरोप है घटना के बाद फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार मौके से चले गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल लाई है।
थाना लाइनपार के इंस्पेक्टर राजेश कुमार पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम तोˈ पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान
अगर आपको पीरियड्स के दौरान पेट में बहुत ज़्यादा दर्द हो रहा है, तो बस ये खा लीजिए, बिना दवा के दर्द तुरंत गायब हो जाएगा
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं घुसेंगे –ˈ जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
तेजस्वी यादव का आरोप: NDA सांसद वीणा देवी के नाम पर दो वोटर आईडी, सबूत भी किए पेश
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर शहबाज़ शरीफ़ की 'आर्मी रॉकेट फ़ोर्स कमांड' बनाने की घोषणा