Next Story
Newszop

'गुजरात@75' 'लोगो' के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नामांकन शुरू, 3 लाख रुपये का मिलेगा पुरस्कार

Send Push

image

गांधीनगर, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । ‘गुजरात@75’ ‘लोगो’ के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सोमवार से नामांकन शुरू हो गया। इसके प्रतियोगी को 3 लाख रुपये का पुरस्कार और प्रमाण दिया जाएगा।

गुजरात सरकार राज्य स्थापना के 75 वर्ष के उत्सव को जनभागीदारी से सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी बनाने का निर्णय लिया है। राज्य की इस भव्य

यात्रा के प्रतीक के रूप में सृजनात्मक और अर्थपूर्ण ‘लोगो’ आमंत्रित करने के लिए सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री कार्यालय से ‘माईगोइंडिया’ प्लेटफॉर्म पर राष्ट्रीय स्तर पर इस ‘लोगो‘ डिजाइन प्रतियोगिता का ई-नामांकन से शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री पटेल ने आज मुख्यमंत्री कार्यालय में गुजरात के 75 वर्ष की इस भव्य यात्रा के प्रतीक के रूप में सृजनात्मक और अर्थपूर्ण ‘लोगो’ आमंत्रित करके उसके जरिये राज्य के आर्थिक नेतृत्व, टेक्नोलॉजिकल प्रगति, सांस्कृतिक प्रभुता तथा लोक केन्द्रित शासन को उजागर करने का सुअवसर दिया है। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित ‘लोगो’ के प्रतिभागी को 3 लाख रुपये का पुरस्कार और प्रथम पाँच प्रतियोगियों को मुख्यमंत्री प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।

मुख्यमंत्री ने सृजनात्मकता की अभिव्यक्ति के विशिष्ट अवसर समान इस ‘लोगो’ डिजाइन की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में नामांकन का Mygov.in प्लेटफॉर्म पर प्रारंभ किया। इसमें देशभर से नागरिक स्वयं द्वारा डिजाइन किए गए ‘लोगो’ को 28 जुलाई से 14 अगस्त के दौरान Mygov.in की https://www.mygov.in/task/gujarat75-years-logo-competition/ लिंक पर सबमिट कर सकेंगे।

राज्य के सूचना एवं प्रसारण विभाग के अनुसार ‘गुजरात@75 : वाइब्रेंट हेरिटेज, विजनरी फ्यूचर’ की थीम के साथ आयोजित होने वाली इस ‘गुजरात@75 लोगो प्रतियोगिता’ में लोगों की सहभागिता बढ़ाकर तथा लोगों से ही प्राप्त हुए ‘लोगो’ के जरिये एक विशिष्ट पहचान स्थापित कर गुजरात की स्थापना के 75 वर्ष के उत्सव में अपनापन सुनिश्चित करने का भाव निहित है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव पंकज जोशी, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार डॉ. हसमुख अढिया, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम. के. दास, मुख्यमंत्री के सलाहकार एस. एस. राठौड़, मुख्यमंत्री की अपर प्रधान सचिव अवंतिका सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. विक्रांत पांडे तथा वरिष्ठ सचिव उपस्थित रहे।

————-

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Loving Newspoint? Download the app now