नाहन, 4 मई . जिला सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अपने अभियान को जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस थाना संगड़ाह की टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गांव घण्डूरी (छिवायण) के निवासी अमर सिंह को उसके खेतों में अवैध रूप से उगाए गए 560 अफीम के पौधों के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 3 मई को पुलिस थाना प्रभारी संगड़ाह के नेतृत्व में की गई.
पुलिस को गश्त के दौरान गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि अमर सिंह अपने खेतों में अफीम की खेती कर रहा है और मौके पर दबिश देने से भारी मात्रा में पौधे बरामद किए जा सकते हैं. इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने खेत पर छापा मारा और अमर सिंह को रंगे हाथों पकड़ लिया.आरोपी अमर सिंह के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला सिरमौर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
—————
/ जितेंद्र ठाकुर
You may also like
(अपडेट) भोपाल के लव जिहाद मामले में महिला आयोग की टीम ने पुलिस पर उठाए सवाल
मप्रः इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, ओले भी गिरे
मंदसौरः चलती एंबुलेंस से गिरने से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों का आरोप- एंबुलेंस कर्मचारियों ने बीच रास्ते में फेंका
चाय में जरूर मिलाएं ये खास चीज… कंट्रोल होगी डायबिटीज, टेंशन भी करेगा दूर 〥
सभी लोग गलत समय-मात्रा में पीते हैं पानी… जानिए आयुर्वेद के हिसाब से पानी पीने का सही तरीका 〥