इंदौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त शहर बनाए जाने के संदर्भ में कलेक्टर शिवम वर्मा की पहल पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत भिक्षा लेने और देने वाले दोनों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में Saturday को महिला बाल विकास विभाग की टीम ने एमवाय हॉस्पिटल के सामने लगातार बैठ रहे भिक्षुकों पर कार्रवाई की गई.
कार्रवाई की दौरान जो लोग अस्पताल में आए मरीजों के परिजन थे और जिन्हें रहने का स्थान नहीं था उनके लिए वर्ल्ड कप चौराहा रैन बसेरा में रुकने का इंतजाम किया गया, जो लोग भिक्षावृत्ति कर रहे थे, उन्हें रेस्क्यू कर अभियान के अंतर्गत रेन बसेरा पल्सीकर में रखा गया है. एमवाय हॉस्पिटल के सामने फुटपाथ, बस स्टॉप पर किए गए कब्जे को भी इनसे खाली करवाया गया. भाजपा कार्यालय के सामने स्थित गार्डन एवं दुकानों के समक्ष कई दिनों से रह रहे भिक्षुकों को भी रेस्क्यू किया गया. महिला बाल विकास एवं अन्य विभागों के समन्वय से बनी टीमों के द्वारा लगातार नगर के सभी मंदिर मस्जिद चौराहों आदि की निगरानी की जा रही है.
भिक्षावृत्ति उन्मूलन अभियान नोडल अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि इन्हें 15 दिनों के लिए उज्जैन शेल्टर हाउस सेवा धाम, भेजा जाएगा जहां पर उनकी काउंसलिंग एवं संभव सहायता की जाएगी और उनके रिहैबिलिटेशन पर कार्य किया जाएगा. इसके पूर्व नगर निगम चौराहा से लेकर एमजी थाने तक की पट्टी पर एमजी थाना प्रभारी, नगर निगम एवं महिला बाल विकास की टीम के द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई. भिक्षावृत्ति उन्मूलन टीम लगातार जगह-जगह कार्रवाई कर रही है. यह मुहिम लगातार जारी है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

तुर्की नहीं करवा पाया तालिबान-पाकिस्तान में समझौता, 9 घंटे की बैठक बेनतीजा, क्या अफगानिस्तान पर हमला करेगी मुनीर आर्मी?

सोना और कैश देखकर आया लालच, मालिक के घर में ही कर दिया हाथ साफ, लाल बैग से खुल गई पोल

मोहरों के माहिर खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर दिब्येंदु बरुआ, शतरंज की बिसात पर बिखेरा जलवा

पेरिस में लूवर म्यूज़ियम से चोरी करने के मामले में दो संदिग्ध गिरफ़्तार

बिहार चुनाव के बीच ओवैसी की पार्टी को तहस-नहस करने पर उतारू लालू! विधायकों के बाद वर्कर को भी तोड़ रही आरजेडी





