कानपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में कानपुर नगर में सेंट्रल रेलवे स्टेशन की पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों चोर मौका पाकर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के मोबाइल, पर्स और कीमती समान पलक झपकते ही चुरा लेते थे। पकड़े गए शातिरों के पास चोरी के तीन मोबाइल बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत करीब एक लाख अस्सी हजार रुपये है।
जीआरपी थाना प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बुधवार को बताया कि बीते कई समय से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों और प्लेटफार्म पर अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे मुसाफिरों के कीमती सामान जैसे मोबाइल पर्स और नकदी गायब हो जाती थी। इन घटनाओं की रोकथाम के लिए जीआरपी लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रहा था।
इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि स्टेशन पर चोरी करने वाले दो शातिर चोर झकरकटी बस अड्डे के पास देखे गए हैं। पुलिस ने चेकिंग लगाकर दोनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए शातिर चोरों की पहचान चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला पूनम टॉकीज के पीछे एनटू रोड निवासी मोहम्मद जीशान के रूप में हुई है। जिस पर पहले से ही जीआरपी थाने में चोरी चोरी का माल खरीद-फरोख्त जैसे मामलों समेत छह मुकदमे दर्ज हैं।
दूसरे शातिर की पहचान गोविंद नगर थाना क्षेत्र के न्यू लेबर कॉलोनी दादा नगर निवासी शुभम मिश्रा के रूप में हुई है। उस पर तीन आपराधिक मुकदमे (जीआरपी थाने में एक, गोविंदनगर में एक और कुठौंड थाना जालौन में एक) में दर्ज है।
………..
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
Health Tips: रोजाना आप भी खाएंगे नीम की पत्तियां तो मिलेंगे आपको ये गजब के फायदे
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्याˈ सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
मांसपेशियां होती हैं मजबूत तो भरपूर एनर्जी देता है त्रिकोणासन
भारत ने खाद्य, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्रों में बीते 10 वर्षों में की तेज प्रगति : रिपोर्ट
Election Commission to Rahul Gandhi: 'वोट चोरी जैसे गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर झूठे नैरेटिव न गढ़ें', चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को दी नसीहत