जयपुर, 2 मई . राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से शिष्टाचार मुलाकात की. देवनानी ने राधाकृष्णन को पुष्प गुच्छ, राजस्थान विधान सभा में एक वर्ष नवाचारों का पुस्तक, राजस्थान विधान सभा की डायरी, कैलेण्डर व राजस्थान विधान सभा का स्मृति चिन्ह भेंट किया. राज्यपाल राधाकृष्णन ने भारतीय नववर्ष के अनुसार प्रकाशित की गई डायरी प्रकाशन की अभूतपूर्व पहल के लिये देवनानी को बधाई दी.
राज्यपाल ने कहा कि भारतीय नववर्ष के अनुसार डायरी के प्रकाशन से नई पीढ़ी के लोगों को विक्रम संवत और तिथियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने मुंबई में महाराष्ट्र के सूचना एवं प्राैद्योगिकी मंत्री आशीष शैलार और कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा से शिष्टाचार मुलाकात की. देवनानी ने शैलार और लोढ़ा को पुष्प गुच्छ, राजस्थान विधान सभा में एक वर्ष नवाचारों का पुस्तक, राजस्थान विधान सभा की डायरी, कैलेण्डर व राजस्थान विधान सभा का स्मृति चिन्ह भेंट किया. देवनानी की शैलार से अजमेर में बन रहे आईटी पार्क के संबंध में चर्चा हुई. देवनानी से मंत्रीगण ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की. लोढ़ा मूलतः राजस्थान के जोधपुर जिले के निवासी है. देवनानी की लोढ़ा से राजस्थान और जोधपुर के संदर्भ के साथ पूर्व न्यायाधीश गुमान मल लोढा के बारे में भी बातचीत हुई.
देवनानी की डॉ. व्यास के निधन पर संवेदना
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पूर्व मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के निधन पर दुःख व्यक्त किया है.
देवनानी ने कहा है कि स्वर्गीय डॉक्टर व्यास ने अपने दीर्घ और प्रेरणादायी सार्वजनिक जीवन में राजस्थान और देश की राजनीति को एक नई दिशा दी. वे राजस्थान विधानसभा की सदस्य, पर्यटन राज्य मंत्री, लोकसभा सांसद, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री और दो कार्यकाल तक राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं. उनका योगदान न केवल राजनीति और प्रशासन, बल्कि समाज और साहित्य में भी गहराई से अनुभव किया गया. एक कवयित्री और लेखिका के रूप में उन्होंने संवेदना, चेतना और सामाजिक चेतना के स्वर में अपनी विशेष पहचान बनाई. उनकी स्वच्छ छवि, बौद्धिक गंभीरता और नारी सशक्तिकरण के लिए समर्पण ने उन्हें एक आदर्श रूप में स्थापित किया.
देवनानी ने दिवंगत की आत्मा शांति और शोक संतृप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की है.
—————
/ रोहित
You may also like
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की भारत को चेतावनी, कहा- पानी रोकने के लिए ढांचा बनाया तो हमला मानेंगे
शिमला में निजी स्कूल की छात्रा लापता, अपहरण का केस दर्ज
कार सवार युवक से चरस बरामद, गिरफ्तार
बलरामपुर : युवक पर जानलेवा हमला कर फेंका सड़क किनारे, दो गिरफ्तार
SRH अभी भी कर सकता है प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई, ये रहा पूरा समीकरण