इटानगर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि उन्हें इटानगर में नागरिक उड्डयन पर पूर्वोत्तर क्षेत्र मंत्रियों के सम्मेलन और तीसरे पूर्वोत्तर विमानन शिखर सम्मेलन की आज मेज़बानी करने पर गर्व है।
सोसल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, मिज़ोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा और सभी 8 पूर्वोत्तर राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ अपने क्षेत्र के विमानन क्षेत्र के लिए आगे का रास्ता तय करने के लिए एक साथ आए हैं।
आज की चर्चा क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मज़बूत करने, पर्यटन क्षमता को बढ़ाने, व्यापार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और हवाई अड्डे और विमानन बुनियादी ढांचे के विकास में तेज़ी लाने पर केंद्रित रहीं।
कई एडवान्स लैंडिंग ग्राउंड (एएलजी) और चार कार्यात्मक हवाई अड्डों के साथ और अधिक एएलजी तैयार और सर्वेक्षण किए जा रहे हैं, अरुणाचल प्रदेश हवाई संपर्क को अरुणाचल के हृदयस्थलों के और भी करीब लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
(Udaipur Kiran) / तागू निन्गी
You may also like
कमरे में फंदे से लटका मिला प्रतियोगी छात्र का शव
अंजली के परिजनों को सरकार दे पांच लाख का मुआवजा : जेपी
25 रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद` अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर` अपनाएं ये टोटका फिर देंखे इसका चमत्कार
अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को लो स्कोरिंग मैच हराकर जीती सीरीज, राशिद खान ने पंजा खोलकर मचाया तहलका