Next Story
Newszop

नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म पर भाजपा ने जताई खुशी

Send Push

रामगढ़, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म से आम जनता को महंगाई से राहत मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले के बाद आम नागरिकों में खुशी की लहर है। गुरुवार को रामगढ़ में भाजपा नेताओं ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले पर खुशी जाहिर की।

पार्टी जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी है कि जो वे कहते हैं, जरूर करते हैं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से उन्होंने जीएसटी में जनाकांक्षाओं के अनुरूप सुधार की बात कही थी। उन्होंने जनता से किए वादों को पूरा किया। यह देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दीपावली गिफ्ट है।

मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार, जिला के वरिष्ठ नेता रंजीत कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरेन्द्र कुमार गुप्ता, रणंजय कुमार, चंद्रशेखर चौधरी सहित अन्‍य नेता मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now