—महंत शंकर पुरी से मुलाकात कर आने-जाने वाले रास्तों की जानकारी ली
वाराणसी,15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में बुधवार देर शाम अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिवहरि मीणा अफसरों के साथ मां अन्नपूर्णा के मंदिर में पहुंचे. 18 अक्टूबर धनतेरस पर्व से शुरू होने वाले मां अन्नपूर्णेश्वरी के स्वर्णमयी प्रतिमा के दर्शन के लिए उमड़ने वाली लाखों की भीड़ की सुरक्षा और सुगम दर्शन की व्यवस्था को डीआईजी मीणा ने परखा. मंदिर में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने मंदिर के महंत शंकर पुरी से मुलाकात कर आने-जाने वाले रास्तों की जानकारी ली.
उन्होंने मंदिर के गर्भगृह के बाहर से रास्तों का निरीक्षण किया. इसके अलावा, उन्होंने मंदिर में लगे कैमरों की भी जांच की. इस दौरान काशी जोन एडीसीपी और दशाश्वमेध एसीपी सहित अन्य अफसर भी मौजूद रहे.
ज्ञात हो कि काशी नगरी में विराजमान स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा के मंदिर का दरबार साल में सिर्फ एक बार, वह भी केवल चार या पांच दिनों के लिए श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खुलता है. श्रद्धालु चार दिनों तक मां अन्नपूर्णा, महालक्ष्मी, भूदेवी और भगवान महादेव के रजत विग्रहों के दर्शन कर सकेंगे. इन दिनों में लाखों श्रद्धालु मां के स्वर्णमयी स्वरूप के दर्शन के लिए देशभर से काशी पहुंचते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले करोड़ों की संपत्ति की भाई के नाम, आखिर क्यों किया ऐसा?
विशेषज्ञों ने आईफोन 17 सीरीज से दीयों और मोमबत्तियों के त्योहार दिवाली के फोटोग्राफ क्लिक करने के दिए टिप्स
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज` की तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
एक आदमी एक लड़के से पूछता है कि तुम्हारा इस लड़के से क्या रिश्ता है ?? लड़का: अंकल जी हमारा बहुत दूर का रिश्ता है.. पढ़ें आगे
Virat Kohli's Cryptic Post Goes Viral : आप वास्तव में तभी असफल होते हैं जब…विराट कोहली की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल