अगली ख़बर
Newszop

देश के विभिन्न राज्यों के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट विक्रेता 11 से एकत्रित होंगे बीकानेर में

Send Push

बीकानेर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली से पूर्व बीकानेर में देश के विभिन्न राज्यों के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट विक्रेता एकत्रित होंगे. अवसर होगा, जिला कलेक्टर और बीकानेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष नम्रता वृष्णि की पहल पर जिला प्रशासन एवं बीकानेर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 11 से 18 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट आयोजित होने वाला हैंडलूम और हेंडीक्राफ्ट एक्सपो का.

वृष्णि ने बताया कि एक्सपो में बीकानेर और Rajasthan के विभिन्न जिलों सहित 15 राज्यों के परंपरागत हथकरघा और हस्तशिल्पों के विभिन्न उत्पादों का प्रदर्शन और विक्रय किया जाएगा. एक्सपो का उद्घाटन 11 अक्टूबर को सायं 5 बजे होगा. उद्घाटन के पश्चात एक्सपो का समय प्रातः 11 से रात्रि 9 बजे तक रहेगा.

एक्सपो में आंध्रप्रदेश से लेदर कठपुतली, Bihar से मधुबनी और भागलपुर साड़ी, गोवा से कुनबी, कोर्शिया, Gujarat से अजरख, मेटल और बांधनी, हिमाचल से आर्गेनिक फ़ूड, मध्यप्रदेश से गोंड आर्ट और बाघ प्रिंट, ओडिशा से पटचित्र, पेडी स्ट्रॉ आर्ट, उत्तरप्रदेश से लकड़ी के लैंप, हैंडलूम बनारसी साड़ी और चिकनकारी, West Bengal से जूट और कांथा प्रिंट जैसी विभिन्न उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इसके अलावा Rajasthan से पेपर मैसी, टेराकोटा, पंजा दरी की स्टॉल्स लगाई जाएगी.

बीकानेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने बताया कि ‘वोकल फ़ॉर लोकल’ को ध्यान रखते हुए हैंडलूम एवं हैंडीक्राफ्ट एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विभिन्न राज्यों से आए कारीगर एवं कलाकार भी शामिल होंगे. एक्सपो का उद्देश्य हथकरघा बुनकरों और कारीगरों को अपने उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए मंच प्रदान करना है. यह प्रदर्शनी बुनकरों/कारीगरों और उपभोक्ताओं के बीच एक संपर्क स्थापित करने में महत्वपूर्ण रहेगी. उन्होंने कहा है कि अधिक से अधिक लोगों को एक्सपो में शामिल होने के लिए प्रेरित किया जाए.

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, Superintendent of Police कावेंद्र सागर, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, उपखंड अधिकारी महिमा कसाना और अतिरिक्त कलेक्टर नगर रमेश देव ने हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट एक्सपो के फ्लेक्स का विमोचन किया.

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें