शिमला, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सहित जिले भर में सेब सीजन की शुरुआत 15 जुलाई से हो रही है और इस बार पुलिस प्रशासन ने सीजन को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि सेब सीजन के दौरान करीब 300 पुलिस जवानों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जाएगा ताकि ट्रैफिक प्रबंधन, सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुचारु रखा जा सके।
पुलिस के अनुसार शिमला जिले में चार प्रमुख बेरियर – कुडू, बलग, फागू और शोघी पर गाड़ियों और सेब से लदे ट्रकों की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। सीजन के दौरान प्रतिदिन करीब 20 से 25 हजार वाहन सेब के परिवहन में शामिल रहते हैं, ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने के लिए ब्लैक स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं और यहां विशेष निगरानी रखी जाएगी। कुछ जवान 24 घंटे ड्यूटी पर भी तैनात रहेंगे।
सेब से लदे ट्रकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी, विशेषकर जो वाहन हिमाचल से बाहर की ओर जाएंगे, ताकि चोरी या गुमशुदगी की घटनाओं को रोका जा सके। नियंत्रण कक्षों के माध्यम से दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों का पूरा रिकॉर्ड, उनके नंबर, चेसी और इंजन नंबर के साथ रखा जाएगा। चालकों और परिचालकों के दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी।
नशा तस्करी और लकड़ी तस्करी पर भी पुलिस विशेष नजर रखेगी। एसपी संजीव गांधी ने बताया कि इस कार्य के लिए एएसपी रतन सिंह नेगी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है और सभी उपमंडल अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नियंत्रण कक्षों की निगरानी करेंगे। इन नियंत्रण कक्षों को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है।
इसके अलावा पुलिस ने कुछ होल्डिंग पॉइंट चिन्हित किए हैं जहां उन चालकों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा, जो पहाड़ी सड़कों पर वाहन चलाने के अभ्यस्त नहीं हैं। चालकों की आंखों की जांच, ड्रिंक एंड ड्राइव टेस्ट और लाइसेंस की जांच भी की जाएगी।
पिछले तीन वर्षों में सेब सीजन के दौरान फ्रॉड के मामलों में कमी आई है और इस बार भी पुलिस ने इससे निपटने के लिए खास रणनीति बनाई है। एसपी संजीव गांधी ने कहा कि सेब सीजन को सुचारु बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और बागवानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस हर समय तैयार रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
बॉलीवुड के कुंवारे सितारे: करोड़पति और बिना शादी के
ना कोई डिग्री, ना कोई स्किल फिर भी कंपनी हर युवक-युवती को देती थी 10 लाख रुपये! वजह जानकर पुलिस के भी उड़ गए होशˈ
नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाता था शख्स, 1 दिन बना रहा था साली का वीडियो फिर जो हुआˈ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˈ
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले, जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपलˈ