जोधपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस में भले ही अध्यक्ष कोई भी हो, पर वहां आलाकमान एक ही परिवार होता है। उस परिवार के सामने कांग्रेस अध्यक्ष की क्या हैसियत है? ये सभी लोग जानते हैं।
जोधपुर प्रवास के दौरान शेखावत ने गुरुवार को कई मुद्दों पर मीडिया से खुलकर बातचीत की। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के पार्टी हाईकमान द्वारा तय किए जाने संबंधी बयान पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर शेखावत ने कहा कि यह तो पार्टी तक का विषय है, लेकिन चाहे आपातकाल के समय में संजय गांधी का हस्तक्षेप रहा हो या 10 साल तक यूपीए सरकार में बिना संवैधानिक पद पर रहते हुए भी सोनिया और राहुल गांधी का हस्तक्षेप हो। कैबिनेट के फैसलों को जिस तरह सरेआम मीडिया के सामने फाड़ा जाता था, संवैधानिक व्यवस्थाओं की धज्जियां उड़ाई जाती थीं। जब वो लोग आज संविधान की किताब लेकर घूमते हैं तो इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ भी नहीं हो सकता है।
केंदीय मंत्री ने कहा कि जिस पार्टी के लोगों ने अपनी पार्टी के कांस्टीट्यूशन को कपड़े में बांधकर घर की छत पर रख दिया है, वो देश के संविधान की क्या रक्षा करेंगे? उन्होंने दो टूक कहा कि संविधान के हत्यारे केवल चोला बदलकर संविधान का रक्षक होने का ढोंग करते हैं। देश इनकी चाल को भली-भांति जान चुका है। इनके चेहरे देश के सामने बेनकाब हो चुके हैं। इसी वजह से निरन्तर हाशिए में जाकर उससे भी कोने में जाकर कांग्रेस सिमट कर रह गई है।
बिहार में एनडीए गठबंधन को मिलेगा प्रचंड बहुमत
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को प्रचंड बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसी छटपटाहट में विपक्ष कभी भाजपा पर तो कभी चुनाव आयोग पर अमर्यादित टिप्पणी कर रहा है। इंडी गठबंधन ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है, लेकिन वोटर्स लिस्ट को लेकर जिस तरह वह सवाल उठा रही है, वह केवल अपनी पूर्व निर्धारित हार का ठीकरा चुनाव आयोग के नाम फोडऩे की तैयारी है। उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस जहां हर पराजय के बाद ईवीएम पर प्रश्नचिह्न उठाती थी, लेकिन अब वह चुनाव आयोग और उसकी कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न उठाने लगी है, जो इस बात का द्योतक है कि कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार भी कर ली है और समझ भी ली है।
अपना राजधर्म निभा रही डबल इंजन की सरकार
केंद्रीय मंत्री ने शेखावत ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार राजस्थान में अपना राजधर्म निभा रही है। विपक्ष किसी तरह के अनर्गल आरोप लगा भी रही है तो उसे विपक्ष का अपना फर्ज निभाने दीजिए, लेकिन भाजपा सरकार अपना राजधर्म निभा रही है। राजस्थान के विकास और देश को विकसित बनाने के लिए इस अमृतकाल में राजस्थान विकास का ग्रोथ इंजन बने, इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार कटिबद्ध है और पूरे प्राण, प्रण और ऊर्जा के साथ काम कर रही है।
दाऊलाल वैष्णव जी ने दिया पुत्रवत स्नेह
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव जी के निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वह जितना भरोसा अश्वनी वैष्णव पर किया करते थे, उतना ही भरोसा मुझ पर भी करते थे। अश्वनी वैष्णव का परिवार इस घटना से व्यथित है, और मैंने भी दाऊलाल जी के रूप में परिवार के एक वरिष्ठ सदस्य को खोया है। अपने पितृ तुल्य सदस्य को खोया है। इस अपार दु:ख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं अश्वनी वैष्णव जी के परिवार के साथ हैं।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने चूरू एयर क्रेश घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है। एयर क्रेश में दो पायलटों के शहीद होने से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। पूरे देश की संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के प्रति हैं।वीरगति को प्राप्त हुए पायलट और को- पायलट भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित है। दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोक-संतप्त परिवारों को दुख सहन करने का सामर्थ्य मिले।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
केजरीवाल को 'शराब की एक बोतल पर एक फ्री' वाली योजना पर पुरस्कार मिलना चाहिए : भूपेश बघेल
रामगढ़ में सैमसंग ने एआई फीचर के साथ लॉन्च किया एफ सीरीज टीवी
सावन सिंघारा में सास-बहुओं की जोड़ी ने मचाया धमाल
गुरू पूर्णिमा पर राधा-कृष्ण मंदिर में 101 किलो का महाभोग अर्पित
मुआवजे की मांग पर जेएलकेएम ने दिया आंदोलन करने का अल्टीमेटम