रांची, 21 जून (Udaipur Kiran) । जगन्नाथपुर पुलिस पर मिर्ची पाउडर फेंक कर हमला करने वाला आरोपित देवशीष पॉल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।
पॉल के घर से पुलिस और वन विभाग की टीम ने दो बंदरों को भी रेस्क्यू किया है। वन विभाग की टीम दोनों बंदरों को अपने साथ ले गई है। गिरफ्तार आरोपित धुर्वा क्वाटर नंबर 1442 में रहता है।
पूछताछ में आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपनी गलती स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार आरोपित पर विभिन्न मामलों में 14 केस दर्ज हैं। इसमें चार मामले में आरोपित वांटेड था। थाना प्रभारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस और वन विभाग को यह सूचना मिली थी कि देवाशीष अपने घर के अंदर है, जिसके बाद सावधानी पूर्वक टीम ने छापेमारी की और वहां से देवाशीष को गिरफ्तार किया।
वन विभाग की टीम को पता चला कि देवाशीष पॉल ने बिना विभाग की अनुमति के अपने घर में दो बंदरों को रखा है। उल्लेखनीय है कि विभाग और पुलिस की टीम 15 अप्रैल को बंदरों को रेस्क्यू करने के लिए देवाशीष पॉल के घर पहुंची थी। पुलिस और विभाग की टीम ने घर का मेन गेट खुलवाने के लिए कई बार कोशिश की, लेकिन गेट नहीं खोला गया। मुख्य गेट खोलकर कोई अंदर नहीं आ सके, इसके लिए देवाशीष ने उसमें तार का जाल बिछाया और उसमें करंट दौड़ दिया था। हालांकि रेस्क्यू टीम ने लाठी डंडे से उस तार को हटाया और घर के अंदर घुस गई थी। लेकिन पॉल उस समय पुलिस पर हमला कर बंदरों को लेकर फरार हो गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
Himesh Reshammiya का शानदार वापसी: एक नई पीढ़ी के लिए पुरानी यादें
रात को सोने सेˈ पहले भूलकर भी न पिएं पानी अगर आप भी हैं इन 5 में से किसी एक बीमारी से पीड़ित वरना हो सकता है गंभीर नुकसान
Rajasthan: गहलोत ने भजनलाल को लेकर कही बड़ी बात, कहा-आप भजन करते हो अच्छी बात है...
रात को भैंस चिल्लाईˈ गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया
उसने मेरा जेंडर चेंजˈ कराया फिर महीनों तक बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां