-कारुआना ने प्रज्ञनानंद को रोमांचक मुकाबले में हराया
नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । लास वेगास में चल रहे फ्रीस्टाइल शतरंज ग्रैंड स्लैम 2025 में भारत के अर्जुन एरिगैसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल में उन्होंने उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तारोव को हराकर यह उपलब्धि हासिल की।
वहीं दूसरी ओर, भारत के ही आर. प्रज्ञनानंद को कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अमेरिका के दिग्गज ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारुआना के खिलाफ उनका मैच बेहद रोमांचक रहा, जो क्लासिकल, रैपिड और ब्लिट्ज तीनों प्रारूपों में जीतों के आदान-प्रदान के बाद आर्मागेडन तक पहुंचा। इस टूर्नामेंट का यह पहला आर्मागेडन मुकाबला था, जिसमें कारुआना ने काले मोहरों से बाज़ी मार ली।
अर्जुन एरिगैसी का मुकाबला अब सेमीफाइनल में लेवोन आरोनियन से होगा, जिन्होंने हिकारू नाकामुरा को टाईब्रेक में हराया। इस बीच, निचली ब्रैकेट में भारत के विदित गुजराती को मैग्नस कार्लसन ने हराते हुए इंटरमीडिएट मैच स्टेज 1 में प्रवेश किया है। इस चरण में कार्लसन का मुकाबला अब प्रज्ञनानंद से होगा।
———
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
जिमी किमेल का CBS द्वारा द लेट शो के बंद होने पर गुस्सा
बारिश में अचार को सुरक्षित रखने के आसान घरेलू उपाय
अजमेर में दिल दहला देने वाला हादसा! एक के बद एक पानी में डूबकर तीन बच्चियों की मौत, जानिए कैसे हुआ इतना दर्दनाक हादसा
बिहार में दिनदहाड़े मतदाता फर्जीवाड़ा, सिरफिरे आदेश के खारिज होने से ही बचेगा सार्वभौम वयस्क मताधिकार
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को बांके बिहारी के दर्शन नहीं करने दिए, न माला पहनाई न प्रसाद दिया, रास्ता बदलकर निकलना पड़ा