गाजियाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । कावड़ यात्रा को सुरक्षित एवं कुशल संपन्न कराने की नीयत से पुलिस ने गाजियाबाद से मेरठ तक जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 34 को वन वे कर दिया है। आज से इस रोड की एक साइड पर केवल कांवड़ियों का ही आवागमन होगा।
आपको बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से इस मार्ग पर मारपीट की वारदातें हुई थी इसके बाद पुलिस ने यह निर्णय लिया है और घोषित कार्यक्रम के तहत निर्णय हुआ है। एडीसीपी यातायात सच्चिदानंद ने बताया कि काँवड़ यात्रा के दौरान काँवड़ियों की सुरक्षा/काँवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने एवं गाजियाबाद के आम जनमानस को सुगम यातायात उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने एनएच-34 (पूर्व में एन0एच0-58) पर बढ़ती काँवड़ियों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार से एनएच-34 को कादराबाद बॉर्डर (थाना क्षेत्र मोदीनगर) से मेरठ तिराहा (थाना क्षेत्र नंदग्राम) के मध्य एकल मार्ग (वन वे)कर दिया गया है। अब इस मार्ग पर मार्ग पर दिनांक 23 जुलाई तक मेरठ से आने वाली लेन को केवल काँवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। इस लेन में किसी भी प्रकार का वाहन आवागमन नहीं कर सकेगा । गाजियाबाद से मेरठ की ओर जाने वाली लेन में ही दोनों ओर का यातायात आवागमन करेगा । प्लान को प्रभावी ढंग से लागू कराये जाने के लिए इस रुट पर अलग से अतिरिक्त यातायात पुलिस बल नियुक्त किया गया है ।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
कन्नौज में पत्नी ने प्रेमी के साथ भागने की कोशिश, पति के साथ हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
सड़क पर तड़प रही थी लड़की, ड्राइवर ने टैक्सी बेचकर कराया इलाज, बदले में लड़की ने उसके साथ जो किया वो आपको भी कर देगा हैरानˈ
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले करने का उपाय, घर में ही मौजूद हैं नुस्खेˈ
मर्दों को नपुंसक और मौत दे रहा है ये तेल, खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमालˈ
गरुड़ पुराण में 36 नरकों का विवरण: पापों की सजा