Next Story
Newszop

मेघालय से इंदौर के युवक का शव घर पहुंचा, शिलांग में हुई थी हत्या, पत्नी अब भी लापता

Send Push

इंदौर, 04 जून (Udaipur Kiran) । इंदौर के सहकार नगर निवासी युवक राजा रघुवंशी का शव बुधवार शाम को मेघालय से करीब पांच बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा। एयरपोर्ट से पहले शव को घर ले जाया गया। डिकंपोज होने ने कारण शव ताबूत से बाहर नहीं निकाला गया। ताबूत पर फोटो चस्पा कर परिवार को अंतिम दर्शन करवाना पड़े। कुछ देर रुकने और अंतिम यात्रा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को रीजनल पार्क मुक्तिधाम ले जाया गया। शव के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में परिजन, रिश्तेदार और नजदीकी पहुंचे थे।

बता दें कि 30 वर्षीय राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने के लिए मेघालय के शिलांग शहर गए थे, जहां 13 दिन पहले राजा की हत्या कर दी थी। सोमवार को शव डबल डेकर(रियात अर्लियांग) की खाई में राजा शव मिला था। राजा की पत्नी सोनम अभी तक लापता है और उसकी तलाश की जा रही है।

मंगलवार को ईस्ट खासी हिल्स(शिलांग) पुलिस ने राजा का शव का पोस्ट मार्टम करवा कर भाई विपिन को सुपुर्द कर दिया। बारिश के कारण शव खराब हो चुका था। उसको ताबूत में पैक कर फ्लाइट से इंदौर लाया गया। इसके पूर्व राजा के घर रिश्तेदार, परिजन, परिचितों की भीड़ लग गई। पूरी कॉलोनी में सन्नाटा पसरा हुआ था। हर कोई राजा के शव को देखना चाहता था। लेकिन शव इस स्थिति में नहीं था कि दर्शन के लिए ताबूत से निकाला जाए। अंतिम दर्शन के लिए ताबूत पर राजा का फोटो लगाया गया।15 मिनट के अंदर शव रीजनल पार्क मुक्तिधाम रवाना करवा दिया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया।

राजा की मां उमा और पिता अशोक को मौत की खबर नहीं दी गई थी। मंगलवार रात मिलने वालों की भीड़ लगने लगी तो उमा को शक हुआ। रिश्तेदार जितेंद्र से पूछा तो बात टालना पड़ी। उमा ने कहा मुझे बेटे की सलमाती के लिए मंदिर जाना है। रात में उमा को रणजीत हनुमान मंदिर ले जाना पड़ा। बेटे की मौत से बेखबर उमा मंदिर में प्रार्थना करती रही। बुधवार को जैसे ही शव घर आया उमा बेहोश हो गई।

राजा के पिता की हालत ज्यादा खराब थी। वह बेटे का जिक्र कर बेहोश हो जाते थे। दोपहर को तो उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। सोनम के पिता भी हार्ट पेशेंट है। उन्हें भी संभालना मुश्किल हो गया। सोनम के पिता ने कहा हमने बेटा(राजा) खो दिया लेकिन बेटी नहीं खोना चाहते हैं। उसे जिंदा देखना चाहते है। इसके लिए वह मुंहमांगी कीमत देने के लिए तैयार है।

परिजनों ने घर पर बैनर लगाया है। उसमें लिखा गया कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार से राजा की आत्मा करे पुकार,मैं मरा नहीं मुझे मारा गया है। सीबीआई से जांच करवाई जाए। भाई सचिन ने कहा जब राजा की हत्या हुई वह यही सोच रहा होगा। उसकी हत्या हुई है। इसकी सीबीआई से जांच करवाना चाहिए।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now