फिरोजाबाद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . थाना उत्तर पुलिस टीम ने Saturday को पिछले 13 वर्षों से फरार फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का बैनामा करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है.
मामला थाना उत्तर क्षेत्र से जुड़ा है. प्रभारी निरीक्षक संजुल पांडेय ने बताया कि आरोपी का नाम अमर सिंह है जो कि मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के गांव नगला बुधुआ का रहने वाला है. आरोपी अमर सिंह के खिलाफ 13 साल पहले एक केस दर्ज हुआ था. आरोप था कि अमर सिंह ने एक किसान की जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किये और उसे किसी अन्य को बेच दिया. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी लेकिन वह फरार था.
उन्होंने बताया कि जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चल रहा है.
थाना प्रभारी ने बताया कि Saturday को सूचना मिली कि जमीन के फर्जीवाड़े में शामिल अमर सिंह टापा खुर्द के पास मौजूद है. इस सूचना पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

Bihar Chunav 2025: बिहार में बीजेपी-जेडीयू ने उद्योग तबाह किए, 'माइग्रेशन इंडस्ट्री' स्थापित की: कांग्रेस

रॉड से मारा, टी-शर्ट खींची, मुंह पर थप्पड़... बची हुई ड्रिंक को लेकर गोवा के रेस्टोरेंट में गलतफहमी, मैनेजर ने वाराणसी के परिवार को पीटा

पीएम मोदी की रैली के बाद सहरसा के लोगों में दिखा खास उत्साह, कहा- फिर से बनाएंगे एनडीए सरकार

अमेरिका की वजह से बांग्लादेश खरीद रहा चीनी SY-400 बैलिस्टिक मिसाइल, बाइडेन-कमला हैरिस की साजिश का दिख रहा असर

Harmanpreet Kaur ने छुए Jay Shah के पैर, World Cup जीतने के बाद भांगड़ा करते हुए ली ट्रॉफी; देखें VIDEO




