उज्जैन, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में शनिवार को रक्षा बंधन पर्व पर बाबा महाकाल को पुजारी परिवार द्वारा सवा लाख बेसन के लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा। तड़के भस्मार्ती पश्चात पुजारी परिवार की महिलाओं द्वारा बनाई गई राखी परंपरागत रूप से परिवार की महिलाओं द्वारा बाबा महाकाल को बांधी जाएगी। पश्चात ही शहर में रक्षा बंधन पर्व मनाया जाएगा।
इस संबंध में मंदिर प्रबंधन की ओर से शुक्रवार शाम बताया गया कि मंदिर में दर्शन के लिए जानेवाले श्रद्धालु भी भगवान के चरणों में रक्षा सूत्र अर्पित करेंगे। महाकाल मंदिर के पुजारी परिवार द्वारा हर वर्ष भगवान के लिए राखी अपने हाथों से तैयार की जाती है। इस बार राखी में मखमल का कपड़ा, मोतियों की लड़ों और रेशमी धागे का उपयोग करके आकर्षक लेकिन परंपरागत राखी का निर्माण किया गया है। राखी के केंद्र में भगवान गणेश विराजीत हैं। इस बार पं. अमर पुजारी के परिवार द्वारा भगवान के चरणों में बेसन,शुद्ध घी और सूखे मेवे से निर्मित सवा लाख लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
रात को ब्रा पहनकर सोना चाहिए याˈ नहीं? 99% महिलाएं लेती हैं गलत फैसला
सुबह खाली पेट खा लें 2 कालीˈ मिर्च फिर जो होगा उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते आप
अब बहू की घर में नहीं चलेगीˈ मनमर्जी हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार
कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज रोज पैर केˈ इस पॉइंट को 3 मिनट दबाएं फिर देखें कमाल
गेहूँ के ज्वारे का रस: स्वास्थ्य के लिए चमत्कारी उपाय