कानपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सर्व सेवा संघ के तत्वावधान में ‘एक कदम गांधी के साथ निर्भरता के लिए सर्व सेवा संघ Uttar Pradesh द्वारा राजघाट वाराणसी से राजघाट दिल्ली तक की एक शांति सद्भावना लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक जन जागरण पदयात्रा Saturday को उन्नाव शुक्लागंज होते हुए कानपुर पहुंची. यह यात्रा दो अक्टूबर गांधी जयंती पर प्रारम्भ हुई जो वाराणसी, Prayagraj, रायबरेली, लखनऊ उन्नाव, कानपुर होते हुए इटावा फिरोजाबाद आगरा मथुरा फरीदाबाद निजामुद्दीन राजघाट दिल्ली 25 नवम्बर को पहुंचेगी.
एक हजार किलोमीटर लंबी यह यात्रा जनपद पहुंची. पदयात्रा का स्वागत आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी, दीपक मालवीय, सुरेश गुप्ता, देव कुमार और कबीर ने प्रतीक चिन्ह, माला, अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया. उक्त यात्रा में मुख्य रूप से सर्व सेवा संघ के अध्यक्ष चंदन पाल यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे. सद्भाव और अमन का संकल्प ले रहे थे.
इस यात्रा में कुल 110 पड़ाव होंगे जो 56 दिन यात्रा चलेगी. जिसमें 18 जिले व तीन राज्यों स्कूल कॉलेज गांव से होकर गुजरेगी. स्कूलों और कॉलेज में गांधी का साहित्य वितरित करेंगे और गांव कस्बों में गांधी को जाने और समझे इस पर वार्ता करेंगे. यह यात्रा पूर्ण रूप से गैर राजनीतिक है. यात्रा में Maharashtra, Madhya Pradesh, Jharkhand, Bihar, तमिलनाडु सहित कई प्रदेशों के गांधीवादी अनुयाई चल रहे हैं.
26 अक्टूबर को क्रांतिकारी लेखक एवं पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जन्म जयंती है. उस दिन पदयात्रा नरोना चौराहे से प्रारम्भ होकर महात्मा गांधी, भीमराव अंबेडकर, झंडा गीत रचयिता पद्म श्याम लाल गुप्त पार्षद सहित अन्य महापुरुषों पर माल्यार्पण कर गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा स्थल फूल बाग में उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करेंगे. उसके उपरांत कानपुर देहात होते हुए दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

लोकआस्था का महापर्व : काजल राघवानी और अरविंद अकेला कल्लू ने दी फैंस को छठ की शुभकामनाएं

ग्लोबल ट्रेड में आ रहा बड़ा शिफ्ट, भारत की ऑटो इंडस्ट्री दक्षिण अफ्रीका में निवेश बढ़ाएगी

तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी ये ख़ास मांग` सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा

'रा.वन' की रिलीज को 14 साल पूरे, अभिनव सिन्हा ने बताया कैसे मिली थी कहानी की प्रेरणा

CSK ने नहीं पहचाना टैलेंट, अब 6 फीट 4 इंच के बॉलर ने रणजी ट्रॉफी में ली हैट्रिक





