Next Story
Newszop

बलरामपुर : परशुराम प्रकटोत्सव पर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली, लोगों ने हाथों में फरसा लेकर लगाए जयकारे

Send Push

बलरामपुर, 30 अप्रैल . विप्र समाज के द्वारा परशुराम प्रकटोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया. नगर के प्राचीन शिव मंदिर में भगवान परशुराम की छायाचित्र पर विधि विधान से पूजा-अर्चना एवं हवन करते हुए बाजे-गाजे के साथ विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान रामानुजगंज सहित आसपास दर्जनों गांव के बड़ी संख्या में विप्र समाज के लोग उपस्थित रहे. शिव मंदिर में परशुराम जयंती के अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया.

उल्लेखनीय है कि विगत कई वर्षों से परशुराम प्रकटोत्सव धूमधाम से नगर में मनाई जाती है जिसके लिए कई दिन पूर्व से व्यापक स्तर में तैयारियां प्रारंभ कर दी जाती है. इस वर्ष भी परशुराम प्रकटोत्सव को लेकर विशेष तैयारी विप्र समाज के द्वारा की गई थी. परशुराम प्रकटोत्सव के अवसर पर सुबह से ही शिव मंदिर में पूजा अर्चना का दौर विप्र समाज के द्वारा प्रारंभ कर दिया गया था जो दोपहर तक चलता रहा.

विप्र समाज के विकास दुबे और मनोज तिवारी ने बताया कि परशुराम जयंती के अवसर पर विविध धार्मिक अनुष्ठान करते हुए मोटरसाइकिल रैली, भंडारा महा प्रसाद आयोजित कराया गया. उन्होंने समाज की एकजुटता पर बल दिया. तथा समाज में क्षेत्र का कोई भी ब्राह्मण सदस्य परिवार विशेष पद या योग्यता प्राप्त करता है तो उसे समय समय पर सम्मानित करने का भी आह्वान किया.

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि

विप्र समाज के द्वारा स्थानीय लरंगसाय चौक पर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई एवं आतंकवादी हमले की कठोर निंदा की गई. विप्र समाज के लोगों ने कहा कि आतंकवादियों की विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.

समाज के दो सदस्यों को किया सम्मानित

परशुराम प्रकटोत्सव के अवसर पर यहां के सुनील तिवारी को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया जो वर्तमान चुनाव में जीत कर जनपद उपाध्यक्ष का पद हासिल किया है. साथ ही यहां के ऋषि द्विवेदी के पुत्र अंकित द्विवेदी के द्वारा जेईई परीक्षा में सफलता अर्जित करने पर उन्हें भी साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.

इस दौरान समाज के अनूप तिवारी, सुनील तिवारी, सुदर्शन दुबे, रामशंकर दूबे, विपिन पाठक, मनोज दुबे, अरविंद दुबे, आर एस तिवारी, विकास तिवारी, दीपक दुबे, शैलेश दुबे, पारसनाथ पांडे, योगेंद्र ओझा, जी.एन तिवारी, आर.एन तिवारी, अनिल तिवारी, विकास दुबे, मनोज तिवारी, ऋषि द्विवेदी, दिवाकर द्विवेदी, द्वारिका नाथ पांडे, रितेश पांडे, लवकेश पांडे, उज्ज्वल तिवारी, विष्णु पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, सुमन चौबे, प्रमोद मिश्रा, रमेश मिश्रा, संतोष तिवारी, रमाकांत शर्मा, उदय शंकर शर्मा, जयकिशोर वैद्य, अशोक चौबे, आशीष चौबे (बिट्टू), मुरारी तिवारी, दामोदर मिश्रा, अभिषेक दुबे, अंश पाठक, अनंत दुबे, आदर्श दुबे एवं सैकड़ों विप्र समाज उपस्थित रहे.

/ विष्णु पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now