Top News
Next Story
Newszop

बावन दिन बाद अंधे कत्ल के दो आराेपित गिरफ्तार, जादू-टोना के आशंका में कर दी थी हत्या

Send Push

दंतेवाड़ा, 19 अक्टूबर . जिले के बारसूर थाना क्षेत्र अंर्तगत हिड़पाल ताड़िमपारा में 27 अगस्त की रात जयराम मुचाकी की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर, शव काे भालू नाला के नजदीक झाड़ियों में फेंक दिया गया था. लेकिन हत्या के आरोपितों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नही लग रहा था, क्योंकि बड़ी ही सफाई से इस हत्या को अंजाम दिया गया था. इस मामले में 52 दिन बाद आज शनिवार काे दंतेवाड़ा पुलिस ने उसी गांव के रहने वाले दो आरोपितों शिवराम कश्यप और बुधराम मुचाकी को गिरफ्तार किया है.उनके पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार टंगिया भी बरामद कर लिया गया है.

आरोपितों ने अपना जुर्म कबूलते हुए हत्या की पूरी कहानी पुलिस को बताई, जिसे सुनकर कोई भी चौंक जाए.मृतक जयराम मुचाकी की हत्या की वजह बताते हुए आरोपित बुधराम ने पुलिस को बताया कि मेरी बीबी सुदरी, उसके पहले पति चैतराम मुचाकी, उनकी मां माटे और भाई सन्नू की मृतक जयराम के जादू टोना करने की वजह से मौत हो गयी थी. आरोपितों का दावा है कि यह सब उनको सोते समय सपने में देवी ने आकर बताया. वहीं घटना के दूसरे आरोपित शिवराम ने बताया कि मृतक ने मेरी पत्नी को भी बताया था, कि मेरी मौत हफ्ते भर में जादू टोना करने से हो जायेगी. इसके बाद दोनों आरोपितों ने मृतक जयराम मुचाकी की हत्या का याेजना बनाया. घटना की रात आरोपितों ने अपना मुंह काले गमछा से बांधा, काली टी शर्ट पहनी और जयराम के घर टंगिया लेकर हत्या करने के बाद घर से 200 मीटर दूर झाड़ियों में हथियार छिपा दिये. इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में टीआई संजय उरसा, एएसआई जगदीशचन्द्र पाटीदार और टीम ने अहम याेगदान रहा.

/ राकेश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now