नैनीताल, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में शनिवार को गूगल मीट के माध्यम से जनपद के अधिकारियों को वर्षाकाल में संभावित भूस्खलन व आपदा से बचाव के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिये। कहा कि आपदा से पूर्व जिन आवश्यक कार्यों की पूर्ति शेष है, उन्हें समय रहते पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है, जहां समान नागरिक संहिता लागू की गई है, लेकिन जनपद नैनीताल में लोगों द्वारा यूसीसी पोर्टल पर अपेक्षित गति से पंजीकरण नहीं किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समान नागरिक संहिता के बारे में आम नागरिकों के साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को जागरूक किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि वर्ष 2010 के बाद विवाह करने वाले सभी विभागीय कार्मिकों का यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाना अनिवार्य है।
उन्होंने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों एवं नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जुलाई माह में 15-15 दिन का रोस्टर बनाकर यूसीसी पंजीकरण कार्य सुनिश्चित करें, तथा इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय को समयबद्ध रूप से प्रेषित करें। वहीं आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद में दुर्घटना संभावित सभी स्थलों एवं वर्षाकाल में उफान पर आने वाली नदियों व नालों के पास चेतावनी सूचक साइन बोर्ड लगाएं, ताकि लोग इन स्थानों पर स्नान करने न जाएं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए समस्त निर्देशों की आगामी सोमवार से जिला कार्यालय द्वारा निगरानी की जाएगी। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नगर पंचायत व पालिकाओं के अधिशासी अधिकारी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
ENG vs IND 2nd Test: बर्मिंघम टेस्ट मैच में जीत के करीब भारतीय टीम, पढ़ें चौथे दिन का हाल
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा एक्शन, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में दायर की याचिका
हिमाचल में चल रहे नेशनल हाईवे के काम 2027 में होंगे पूरे : जेपी नड्डा
सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन