फिरोजाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत गुरुवार को निर्माणाधीन मकान के छज्जे का हिस्सा गिरने से राजमिस्त्री की मौत हो गई. पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
रामगढ़ निवासी जान मोहम्मद (40) पुत्र शुब्बू खां राजमिस्त्री थे. वह रोजाना की तरह गुरुवार को भी घर से काम के लिए निकले. वह थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद स्थित एक मकान पर निर्माण कार्य कर रहे थे. निर्माण कार्य करते समय अचानक मकान के छज्जे का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा और जान मोहम्मद उसकी चपेट में आ गए. मलबे के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. लोगों की माने तो हादसा इतना अचानक हुआ कि संभलने का मौका नहीं मिला. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई..सूचना मिलते ही थाना रसूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची.
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि मृतक छज्जे पर काम करते हुए अचानक फिसल गया या वज़न के कारण छज्जा टूट गया, जिससे यह हादसा हुआ. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. जांच कर कार्यवाही की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
दहेज के लोभियों से अपनी सखी की मौत का बदला लेतीं यामिनी सिंह, रिलीज हुआ नई फिल्म का ट्रेलर
14 साल की उम्र में करीना को हुआ प्यार ताला` तोड़कर पहुंच गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत
कंबोडिया में तीन साल की बच्ची को हुआ एच5एन1 बर्ड फ्लू, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया पुष्टि
लोग आपको बौना या ठिंगना बोलकर चिढा़ते है तो चिंता` ना करे, बन जाइये लम्बू जी बस ये चीज़े खाएँ
Video viral:दीपावली पर बन रही इस नमकीन को देख उड़ जाएंगे आपके होश, खाना तो छोड़े प्लैट में भी नहीं लेंगे,वीडियो हुआ...