Next Story
Newszop

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव में पहले दिन 21 पदों के लिए 41 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

Send Push

मुरादाबाद, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक निर्वाचन में नामांकन के पहले दिन सोमवार को 21 पदों के लिए 41 अधिवक्ता प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। एल्डर्स कमेटी और चुनाव समिति ने नामांकन प्रक्रिया बार एसोसिएशन हाल में कराई। आज अध्यक्ष पद के लिए आनंद मोहन गुप्ता ने नामांकन कराया। वहीं महासचिव पद के लिए राजेश कुमार, आशकार हुसैन, राजीव चौधरी, शरमिताभ सिंहा एवं मुख्तयार हुसैन ने नामांकन कराया। मंगलवार को भी नामांकन प्रक्रिया जारी रहेगी। मतदान 22 जुलाई को और मतगणना 23 जुलाई को होगी।

दि बार एसोसिएशन एण्ड लाईब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय बंसल, आसिफ सैफी और सीता सैनी, मौहम्मद आमिल ने अपने नामांकन कराये। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद हेतु संजीव कुमार राघव, देशराज शर्मा, अवनेश कुमार वर्मा एवं अंजार हुसैन ने नामांकन कराया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु लक्ष्मन सिंह, पुनीत चौहान, मौहम्मद सफी और सचिन शर्मा ने नामांकन कराये। संयुक्त सचिव पद के लिए रमा पंत पाण्डेय, मौहम्मद नासिर हुसैन, सलीम अहमद, अरुण शर्मा और मौहम्मद जमशेद ने नामांकन कराये।

सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ पद हेतु सुरेश चन्द्र सागर, चंद्रवीर सिंह, हरिशंकर आर्य, सुरेश सिंह, मौहम्मद इकबाल और जयप्रकाश वर्मा ने नामांकन कराये वहीं सदस्य कार्यकारिणी कनिष्ठ वर्ग हेतु आभास खरे,सोनू सैनी,वीरेश कुमार, इकरार हुसैन,अभिनव भट्ट, ब्रह्मपाल सिंह, ओमवीर सिंह खागी, मौहम्मद शाहरुख सचिन कुमार नाहिद तबस्सुम एवं माे रिजवान ने अपने नामांकन कराये।

नामांकन के समय एल्डर्स कमेटी के चैयरमेन रामाशंकर, विजय गुप्ता, सुभाष चन्द्र गर्ग, सुधीर गुप्ता महेश चन्द्र त्यागी के साथ चुनाव समिति के सदस्य नरेंद्र सिंह चौहान, शमशेर सिंह, सजंय सक्सैना सोनी, रमेश सिंह आर्य, विशाल कांत गुप्ता, चौधरी राजेंद्र सिंह, ठाकुर अनिल कुमार सिंह, सतीश कुमार विश्नोई, संजय कुमार यादव, मनोज कुमार गुप्ता, जगदीश चंद्र मिश्रा, कपिल विश्नोई, प्रमोद प्रत्येकी, अरशद परवेज, विवेक शर्मा, सोनू पाल, सुनील कुमार, अनिल कुमार चौहान उस्मान अली, विशेष स्वरुप माथुर, रामवीर सिंह, वकार रजा, संदीप खन्ना आदि की उपस्थिति रही।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Loving Newspoint? Download the app now