मथुरा, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । श्रावण मास के तीसरे सोमवार को शिवभक्ति का अद्भुत उत्साह श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में देखने को मिला। तड़के से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाएं, पुरुष, युवा और बुजुर्ग सभी भक्ति भाव से भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में लीन नजर आए। 5,500 साल प्राचीन रंगेश्वर महादेव ने आज अर्द्धनारीश्वर रूप में भक्तों को देरसायं दर्शन दिए। छप्पन भोग के बीच बाबा भोलेनाथ की अलौकिक छवि के दर्शन को हर कोई लालायिक नजर आया।
मंदिरों में ओम नमः शिवाय और हर-हर महादेव के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो गया। सावन सोमवार के मौके पर श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर बेलपत्र, दूध, दही, घी, शहद और गंगाजल से जलाभिषेक कर भगवान से शांति, सुख और समृद्धि की कामना की। कई भक्त व्रत रखकर और रुद्राभिषेक कर भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुटे दिखे। मंदिरों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं, जिनमें भक्त संयम और श्रद्धा के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे।
शहर के कान्हा नगरी मथुरा में भूतेश्वर, कामेश्वर, चकलेश्वर एवं गोपेश्वर के अलावा रंगेश्वर महादेव, चिंताहरण मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने अपने आराध्य का विधि विधान से जलाभिषेक किया। शिवभक्तों ने बेलपत्र, धतूरा, अक्षत, भांग और दूध से बाबा का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं देरसायं सभी शिव मंदिरों में बाबा भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार के साथ फूलबंगला सजाया गया तथा रंगेश्वर महादेव मंदिर में छप्पन भोग के साथ शिवजी का अर्द्धनारीश्वर स्वरूप का अलौकिक श्रृंगार किया गया। अर्द्धनारीश्वर अलौकिक दर्शन पाने के लिए शिव भक्तों की भीड़ देररात तक लगी रही। पुजारी जॉनीनाथ गोस्वामी, माधव गोस्वामी, पुजारी लालूराम गोस्वामी, भगत मोनू बंसल, कुश वालिया, हर्षित अग्रवाल, लव वालिया, हर्षित वर्ष्णेय, रोहित, अमित पंडित, हिमांशु ने रंगेश्वर महादेव का महारूद्राभिषेक किया तथा सायंकाल छप्पन भोग अलौकिक श्रृंगार किया गया। जिसे निहारने के लिए शिव भक्तों का देररात तक तांता लगा रहा। पुजारी माधव गोस्वामी ने बताया कि यह महारूद्राभिषेक हर सोमवार किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / महेश कुमार
You may also like
मात्र 1 दिन मेंˈ मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
आज का मीन राशिफल, 29 जुलाई 2025 : आज भाग्य का मिलेगा साथ, दिन रहेगा लाभदायक
आखिर क्यों नहीं कियाˈ जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी
अपने इस अंग मेंˈ खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का, देखते ही हो जाएगी उल्टी, देखकर सबके उड़ गए होश
उत्तराखंड का मौसम 29 जुलाई 2025: देहरादून समेत 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, चीन सीमा पर सड़क मलबे से बंद