लखनऊ, 25 अप्रैल . लखनऊ से धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शुक्रवार को एक पैगाम जारी कर कहा कि पहलगाम में जो दहशत का वाक्या सामने आया है, जाहिर है उसने पूरे मुल्क को झकझोंर कर रख दिया हैं. हर शख्स अफसोस में मुब्तिला है. जिनके कि घर वाले मारे गये हैं, वो लोग और भी गम में मुब्तिला है. जो लोग जख्मी हैं, उनके लिए भी सभी लोग फिकरमंद है. जिन लोगों ने यह घिनौनी साजिश रची है, इस वाक्या को अंजाम दिया है, हुकुमत उन लोगों को जल्द से जल्द सख्त से सख्त सजा दे.
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि सजा को इतनी सख्त बनाये, कि कोई दूसरा ऐसी घिनौनी हरकत ना कर सके. आज जुम्मे के दिन मैं तमाम इमामों से, मुस्लिम लोगों से अपील करता हूं कि जुम्मे के बाद अपने मुल्क की हर तरह के दहशतगर्दी से हिफाजत और जो लोग मारे गये हैं, उनके घर वालों के साथ हमदर्दी और जो लोग जख्मी है उनके ठीक होने की दुआ करें. ये भी दुआ की जायें, ऊपरवाला हमारे मुल्क को हर तरह की दहशतगर्दी, हिंसा से हमेशा हमेशा के लिए निजात दे दें. क्योंकि जुमा का दिन निहायत मुबारक दिन होता है, इस दिन जो दुआ की जाती है, उसे अल्लाह ताला कबूल करता है.
—————
/ श.चन्द्र
You may also like
50% तक के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये मेंस कैजुअल शूज, स्टाइल और कंफर्ट में नहीं रहने वाले हैं पीछे
RCB से हार के बाद शराब की दुकान पर राजस्थान के सीईओ, फैन ने चुपके से बना लिया वीडियो
कोई भी इस तरह मरने का हकदार नहीं...पुणे में पिता के खून से सने कपड़े पहनकर बेटी ने दी मुखाग्नि
RR के उदास युवा खिलाड़ियों से मिले कोहली, दोनों बल्लेबाजों को विराट ने दी अहम टिप्स
पहलगाम हमला इजरायल में हुए हमास के हमले जैसा था…!