लखनऊ, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में निगोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। युवक मछली पकड़ने लिए तालाब गया था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
निगोहा थानाध्यक्ष अनुज कुमार तिवारी ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात को सूचना मिली कि ग्राम लालता खेड़ा मजरा रामदासपुर में एक युवक की तालाब में डूब कर मृत्यु हो गई है।
इस सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की तो पता चला कि तालाब में मछली पकड़ने के लिए गुरू प्रसाद का बेटा अमृत लाल (21) देर रात जाल लेकर गया था। जाल लगाते समय तालाब में डूबकर उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
यहां हर साल` लगती है सांपों की अदालत, नाग देवता खुद आकर बताते हैं क्यों काटा था
महिलाओं को छोटे कपड़ों में ठंड क्यों नहीं लगती? जानें वैज्ञानिक कारण
खटिया पर सोने` के इतने चौंकाने वाले फायदे कि हमारे पूर्वज भी छोड़ नहीं पाए थे ये आदत जानिए इसके बड़े फायदे
सुंदर और सुशील` होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी
डायबिटीज मरीजों के` लिए वरदान है इस आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..