धर्मशाला, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । धर्मशाला के रामनगर में सोमवार को अमर शहीद मेजर अभिजय थापा (शौर्य चक्र) की याद में स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने उनके माता पिता की उपस्थिति में स्मृति द्वार का शिलान्यास किया। देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान करने वाले धर्मशाला के अमर वीर सपूत मेजर अभिजय थापा को धर्मशाला ने बड़े स्तर पर याद किया। पिछले लंबे समय से ये कार्य पेंडिंग पड़ा था मगर आज कहीं जाकर इसको पंख लगाने की दिशा में कदम बढ़ाए गए हैं। वहीं उम्मीद है कि अब बहुत जल्द ये स्मृति द्वार बनकर तैयार हो जाएगा। इस द्वार पर करीब चार लाख खर्च किये जाएंगे।
इस मौके पर सुधीर शर्मा ने कहा कि धर्मशाला की धरती वीरों की धरती है। यहां से कई वीरों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। फिर चाहे बात आजादी से पहले की हो या फिर आजादी के बाद की। उन्होंने कहा कि इन वीर जवानों की याद में इस तरह के स्मारक और स्मृति द्वार आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत होते हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन ये द्वार तैयार हो जायेगा धर्मशाला का ये क्षेत्र वीरों की गाथाओं से और भी गौरवान्वित हो जायेगा। इस मौके पर बलिदानी मेजर के माता सुनीता थापा और पिता सुनील थापा भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
सोनू वालिया ने खोला राज, पहले मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट में मिली थी इतनी फीस
सिंगापुर में रजनीकांत का जादू, फर्म ने वर्कर्स को 'कुली' देखने के लिए दिया पेड हॉलिडे
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से हुआˈ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता
ग्रेटर नोएडा में उ.प्र. इंडस्ट्रियल ट्रेड शो के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 सितंबर से
हिसार : हांसी में नकली घी फैक्ट्री से लिये गए 15 सैंपल फेल, आराेपियाें पर होगी कार्रवाई