New Delhi, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शाहदरा जिले के सीमापुरी थाना पुलिस ने इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को एक माह से अधिक की तलाश के बाद उसके परिजनों से मिलवाया. महिला अस्पताल में उपचाराधीन थी.
शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने Saturday को बताया कि एक सितंबर को थाना सीमापुरी में डीडी नंबर 21ए के तहत सूचना मिली थी कि एक गर्भवती महिला रानीखेड़ा, टीकमगढ़ (Madhya Pradesh) की रहने वाली 21 वर्षीय महिला को क्षेत्र में भटकते हुए पाया गया. सूचना पर कार्रवाई करते हुए महिला सब-इंस्पेक्टर अनुपम मौके पर पहुंचीं और महिला को तत्काल जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चार सितंबर को महिला को अस्पताल से छुट्टी मिलते ही अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने महिला को आगे के उपचार के लिए इहबास अस्पताल भेजने के निर्देश दिए और उसके मानसिक स्वास्थ्य की विस्तृत रिपोर्ट तलब की.
परिजनों की खोज शुरू
पुलिस उपायुक ने बताया कि सीमापुरी थाना पुलिस ने महिला की पहचान और उसके परिवार की तलाश के लिए लगातार प्रयास जारी रखे. हेड कॉन्स्टेबल अंकुश को Madhya Pradesh के रानीखेड़ा, टीकमगढ़ भेजा गया. लेकिन वहां से कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद महिला की तस्वीर और जानकारी दो प्रमुख अखबारों में प्रकाशित कराई गई. इस बीच सात सितंबर को महिला ने इहबास अस्पताल में एक समय से पहले बच्ची को जन्म दिया. दुर्भाग्यवश नवजात की मौत इलाज के दौरान हो गई. महिला की पहचान की कड़ी तलाश के दौरान पुलिस टीम ने बागेश्वर धाम (Madhya Pradesh) में भी पोस्टर चिपकाए और लोगों से पूछताछ की. तभी कुछ स्थानीय भिखारियों ने महिला को पहचान लिया. इसी सुराग के आधार पर पुलिस महिला के परिवार तक पहुंच गई. लगातार कोशिशों के बाद पुलिस टीम महिला के परिजनों को लेकर इहबास अस्पताल पहुंची, जहां मां-बेटी का भावुक मिलन हुआ.
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
समाज सेवा और राजनीतिक सेवा के जरिए जेपी को होगी श्रद्धांजलि : यदुनाथ
स्वदेशी के नाम पर भाजपा रच रही ढोंग : राकेश
एक दिन की थानेदार छात्रा स्नेहा बोली यह क्षण मेरे लिए गर्व और आत्मविश्वास से भरा हुआ
हरिश्चंद्र वंशीय रस्तोगी महिला शाखा सखी के दीपावली उत्सव में डांडिया की धूम
पंच परिवर्तन आधारित है संघ का पथ संचलन: जिला कार्यवाह