झज्जर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । साठ पुलिस कर्मचारियों की टीम ने शुक्रवार को झज्जर की दुलीना जेल में सर्च अभियान चलाया। दुलीना जेल प्रबंधन को बगैर बताए झज्जर व बहादुरगढ़ पुलिस के उच्च अधिकारी शुक्रवार को दुलीना जेल जा पहुंचे। यहां उन्होंने करीब दो घंटे तक जेल की हर बैरक में सर्च अभियान चलाया। इस दौरान जेल में बंद कैदियों और बंदियों के बीच जाकर पुलिस की इस टीम ने अपना सर्च अभियान चलाया। उनके सामान की तलाशी ली गई।
पुलिस का कहना है कि सर्च अभियान के दौरान जिला पुलिस की इस टीम को ऐसी कोई भी चीज वहां से बरामद नहीं हुई, जो कि प्रतिबंधित हो। टीम में बहादुरगढ़ से डीसीपी क्राइम प्रदीप कुमार, सीआईए झज्जर इंचार्ज रविन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सीआईए बहादुरगढ़ इंचार्ज, बादली थाने से इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह, झज्जर सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार, सब- इंस्पेक्टर प्रीतम, सब- इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित स्पेशन स्टाफ के कई अधिकारी शामिल रहे।
इस औचक निरीक्षण व सर्च अभियान का मुख्य उद्देश्य यहां कैदियों और बंदियों के बीच प्रतिबंधित वस्तुओं की धरपकड़ करना था। अधिकारियों ने इसे रूटीन की चैकिंग बताया और कहा कि समय-समय पर इस प्रकार का सर्च अभियान हर जेल में चलता रहता है। इस सर्च अभियान का उद्देश्य जेल के कामकाज में पारदर्शिता लाना हाेता है।
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
पहली तिमाही में HDFC Bank का प्रॉफिट बढ़ा, बेहतर नंबर्स के साथ बोनस और डिविडेंड भी दिया
हरी मिर्च काटने के बाद होती है हाथों में जलन तो अपनाएं ये 3 आसान घरेलू उपाय, झट से मिलेगा आराम
महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोतरी तय! DA Hike 2025 से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने
मतदाता पुनरीक्षण में किसी भी पात्र मतदाता का नाम नहीं कटेगा : शाहनवाज हुसैन
केएल राहुल टेस्ट करियर के स्वर्णिम दौर में, उनके बल्ले से कई शतक निकलेंगे : रवि शास्त्री